logo

पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लगी आग से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप।   बीती रात कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली 5389

पैसेंजर ट्रेन की बोगी में लगी आग से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप।
 
बीती रात कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली 5389 पैसेंजर ट्रेन की बोगी आग से कई घंटे जलती रही। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने प्रयास करके कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन में आगजनी को लेकर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा है। कासगंज से आने वाली पैसेंजर ट्रेन रात 11.40 बजे फर्रुखाबाद स्टेशन पहुंचती है जब ट्रेन हरसिंगपुर गोवा स्टेशन के आगे ग्राम हथियापुर के गेट नंबर 158 के पास से गुजर रही थी तभी ट्रेन में लगी आग को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी।
रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बोगी धू धू कर जलती रही। ट्रेन मैं लगी आग को देखकर ग्रामीण एकत्र हो गए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सीओ सिटी आदि रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के दरोगा ने रात 12.20 बजे मोबाइल फोन से फायर बिग्रेड कार्यालय में आग लगने की जानकारी दी।फायर बिग्रेड की दो बड़ी व दो छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंची।

0
17817 views
  
2 shares