logo

*डीएम व एसपी ने चुनाव तैयारियों को लेकर की आवश्यक बैठक*   *एसडीएम व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रुप में भ्रमण

*डीएम व एसपी ने चुनाव तैयारियों को लेकर की आवश्यक बैठक* 

 *एसडीएम व क्षेत्राधिकारी संयुक्त रुप में भ्रमण कर वर्नएबुल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची 26 दिसम्बर तक अनिवार्य रुप से करायें उपलब्ध-डीएम* 

 *अवैध गतिविधियों पर थानाध्यक्ष रखें पैनी नजर अन्यथा तय होगी जिम्मेदारी-एसपी* 

 *देवरिया  22 दिसम्बर।* आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं  पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में आहूत की। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराने के लिए बेहतर माहौल बनाए जाने के लिए जुडे अधिकारियों को सभी एहतियाती उपायों को अपनाए जाने के निर्देश दिए गए। यह भी कहा गया कि सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी संयुक्त रुप में आगामी 25 दिसम्बर तक अपने क्षेत्रो में भ्रमण वर्नएबुल एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलो/बूथो का भ्रमण कर उसे चिन्हांकित करते हुए 26 दिसम्बर के दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रुप से सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
        जिलाधिकारी श्री निरंजन ने एजेन्डावार बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निर्वाचन की तैयारियों को अभी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि  शस्त्रो को जमा करने के साथ ही शस्त्रो के दुकानों की चेकिंग प्रभावी तरीके से किए जाए। उन्होने यह भी कहा कि असामाजिक शरारती तत्वो पर पाबंदी की कार्यवाही भी प्राथमिकता के साथ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष सुनिश्चित करेगें। साथ ही अवैध शराब निष्कर्षण एवं उसके आवाजाही पर भी प्रभावी तरीके से संयुक्त रुप में कार्य किए जाने की जरुरत है, इसके लिए पूरी रणनीति बनाकर कार्य किए जाये। अन्तर्राज्यीय व अन्तरजनपदीय सीमाओं पर भी विशेष रुप से नजर रखे जाये व चेक प्वाइन्टों को अभी से चिन्हित कर एहतियात के तौर पर सभी उपायो को अभी से अपनाया जाये।
        पुुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने निर्वाचन के पूर्व, मतदान, मतगणना एवं स्ट्रान्ग रुम के सुरक्षा व निर्वाचन प्रक्रियाओं को सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक पुलिस बलो की तैनाती का  विस्तृत विवरण रखते हुए कहा कि सभी मतदेय स्थलों बूथो पर पर्याप्त, सशस्त्र व पुलिस बल तैनात किए जायेगें।  उन्होने सभी अधिकारियों व थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रो में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखने व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हे पाबंद किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधि पायी जायेगी तो इसके लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी।
        बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने समीक्षा के एजेन्डावार बिन्दुओं को रखा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, भाटपाररानी आर पी वर्मा, एस0डीएम0 न्यायिक रुद्रपुर/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मन्जूर अहमद अंसारी, एएसडीएम महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, भाटपाररानी पंचम लाल, सहित अन्य क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।  
 

21
14656 views
  
11 shares