logo

सफाई कर्मियों ने खून से लिखा पीएम व सीएम को पत्र अंबेडकरनगर। सफाई कर्मियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पंचा

सफाई कर्मियों ने खून से लिखा पीएम व सीएम को पत्र

अंबेडकरनगर। सफाई कर्मियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री को अपने खून से लिखा पत्र भेजकर लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एकजुट सफाई कर्मियों ने अकबरपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर अपनी मांगों का खून से लिखा एक पत्र तैयार किया। इसमें प्रमुख तौर से पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति करने और पदनाम पंचायत सेवक किए जाने समेत अन्य मांगें शामिल थीं।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार मांग के बाद भी उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करने में उदासीनता बरती जा रही है। इससे सभी कर्मियों का हक मारा जा रहा है। जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के नेतृत्व में जुटे कर्मचारियों ने कहा कि लगातार हो रही मांगों की उपेक्षा से खिन्न होकर ही उन्हें खून से पत्र लिख कर अपना हक पाने की गुहार लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ, तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

8
14647 views
  
5 shares