logo

केंद्रीय पशु पालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भारत सरकार से  परम पूज्य स्वामी संत शरण जी महाराज जी ने आवारा पशुओं

केंद्रीय पशु पालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान भारत सरकार से 
परम पूज्य स्वामी संत शरण जी महाराज जी ने आवारा पशुओं की रक्षा सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके रखरखाव के संबंध में कानून व्यवस्था प्रणाली लागू करने के लिए अनुरोध किया

सबसे ज्यादा परेशानी मध्यप्रदेश में ही आवारा पशुओं की है स्वामी जी ने निवेदन किया कि माननीय मंत्री जी आप हमारे मध्य प्रदेश के लिए हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह जी को निर्देशित करें कि जो पशु रोड में अथवा आवारा घूमते हैं उनकी उचित व्यवस्था करने की अवधारणा हमारे माननीय मुख्यमंत्री को करने का निर्देश दिया जाए क्योंकि

पंजाब में हरियाणा में एक भी आवारा पशु न खेतों में और ना रोडो में कोई भी आवारा पशु घूमता नहीं मिलता ना ही वहां हाय रा प्रथा है हमारे मध्य प्रदेश में आखिर ऐसी कानून व्यवस्था क्यों नहीं लागू की जा रही है जिससे यह एरा प्रथा जिला के कलेक्टर के द्वारा रोकी जाए जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही करें इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे प्रदेश में आयरा प्रथा को बंद किया जाए एवं आवारा पशुओं के रखरखाव एवं समुचित व्यवस्था करने की उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाए
  
माननीय मंत्री जी आप हमारे निवेदन और इस आवेदन पत्र पर अपना विचार स्पष्ट करें और हमारे मध्य प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि हम जिस उद्देश्य आपके पास आए हैं मध्य प्रदेश की समस्या को लेकर उसका अति शीघ्र निदान आपके द्वारा किया जाए भारत सरकार इस पर अमल करें ता कि प्रदेश सरकार इस पर उचित कार्यवाही करें केंद्र सरकार के निर्देशन पर अथवा आपके मार्गदर्शन पर हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी जिला कलेक्टर को निर्देशित कर सके और हम किसानों की एवं यातायात में असुविधा की परेशानियों का खामियाजा न भुगतना पड़े और यातायात व्यवस्था में यात्रियों को ट्रक वालों को बस वालों को भी काफी परेशानी होती है इन सभी परेशानियों से बचने का यही एक उपाय है अतः आपसे आग्रह किया जाता है कि आप हमारे प्रार्थना पत्र पर विचार करने का कष्ट करें
 स्वामी संत शरण जी के साथ में कुछ अन्य लोग भी थे जिनके द्वारा मौखिक रूप से भी निवेदन किया गया माननीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जी ने आश्वासन दिया है कि मैं लोकसभा में आपकी बात रखूंगा और जल्द से जल्द प्रदेश सरकार को कोई निर्णय लेने के लिए उचित कार्यवाही करवाने का अनुरोध करूंगा

140
14678 views
  
178 shares