logo

रीवा /स्वामी संत शरण जी महाराज अपने पूरे मध्यप्रदेश के हर जिले की समस्या के बारे में खासतौर बिंद में खेती से परेशान किसा

रीवा /स्वामी संत शरण जी महाराज अपने पूरे मध्यप्रदेश के हर जिले की समस्या के बारे में खासतौर बिंद में खेती से परेशान किसानों की समस्या को लेकर कृषि मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मैंने बातचीत की कि इन आवारा पशुओं के लिए कोई कानून बनाया जाए और किसानों के लिए भी कानून बनाया जाए जो पशु गाय का दूध लेकर छोड़ देते हैं इनके ऊपर बनी कार्यवाही का प्रावधान बनाया जाए और पशु पालने वालों को जिस तरह से जनगणना की जाती है उस तरह से जिसके घर में कितने पशु हैं या किसके घर में कितने पशु हैं उनकी गिनती कराई जाए उन्हें उनको पालन पोषण का जैसे गरीबों को योजना के अंतर्गत राशन दिया जाता है चावल गेहूं नमक उसी प्रकार से पशुपालन के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाए जिससे वह दूसरा चारा और मवेशियों की व्यवस्था करें अथवा ग्राम पंचायतों में आवारा पशुओं को व्यवस्थित रूप से रखरखाव करने के लिए कानून और व्यवस्था बनाई जाए इस संबंध में माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी भारत सरकार से बातचीत किया / उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं जल्द से जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी जारी करूंगा जिससे वह समस्या का समाधान करेंगे और समय देंगे इस बात को मैं आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाता हूं आपके राज्य में कानून व्यवस्था पशुओं के ऊपर अवश्य लागू करवाई जाएगी आपकी पीड़ा को मैं समझता हूं मुझे उन्होंने आश्वासन दिया है।

31
41856 views