logo

जादूगोड़ा में श्याम महोत्सव की झांकी अपने आप में निराली सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक निभाया अपना दायित्व । जादूगोड़ा ।

जादूगोड़ा में श्याम महोत्सव की झांकी अपने आप में निराली सभी लोगों ने उत्साह पूर्वक निभाया अपना दायित्व ।

जादूगोड़ा । जादूगोड़ा पूर्वी सिंहभूम झारखंड अग्रसेन भवन माटीगोड़ा में आज  दिनांक 18 दिसंबर को श्याम महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास  के साथ मारवाड़ी समाज द्वारा मनाया गया इसमें सुबह 8:00 बजे से निशान यात्रा का प्रोग्राम जादूगोड़ा चौक शिव मंदिर  से पैदल सभी श्रद्धालुओं ने श्याम जी का (फताका) झंडा उठाकर सभी लोगों ने पैदल ही माटीगोड़ा अग्रसेन भवन तक श्याम बाबा की झांकी प्रस्तुत किया । वही पूजा पाठ बाबा की आरती एवं संध्या शेख सांस्कृतिक कार्यक्रम  संध्या 8:00 बजे रखा गया है । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूर-दूर के कलाकार भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे जिसमें सभी मारवाड़ी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया झारखंड  पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा यूसीआईएल क्षेत्र में रहने वाले सभी मारवाड़ी समाज के लोग श्याम महोत्सव प्रत्येक वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास के साथ श्याम महोत्सव मनाते हैं जो अपने आप में आस्था का प्रतीक है ।

109
17826 views
  
61 shares