logo

 लखीमपुर खीरी 18 दिसंबर 2021  डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शिकायतों का गु

 लखीमपुर खीरी 18 दिसंबर 2021 

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें अफसर : डीएम

शनिवार को तहसील धौरहरा के सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अफसरो को निर्देशित किया। जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। एसपी संजीव सुमन ने जन शिकायतों की सुनवाई  मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये। जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 34, पुलिस 13, विकास 14, आपूर्ति 11, चकबंदी का एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत का डीएम-एसपी ने लिया संज्ञान, दिए एफआईआर के आदेश

संपूर्ण समाधान दिवस धौराहरा में शिकायतकर्ता राकेश कुमार निवासी महरिया एक प्रार्थना पत्र लेकर पेश हुआ। उसने बताया कि उसने एरा में स्थित 02 एकड़ खेत शिशुपाल पुत्र टीकाराम से 13 नवंबर 2019 खरीदा, खेत का दाखिल खारिज होने से पहले प्रार्थी का खेत पर शिशुपाल ने 17 सितंबर 2021 को दो लाख का लोन डीसीबी बैंक शाखा खमरिया पंडित से ले लिया। प्रार्थी को यह पूरा वाकया तब पता चला जब उसने अपनी खतौनी निकलवाई। डीएम-एसपी ने प्रार्थी की पूरी फरियाद सुनी। डीएम-एसपी ने यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक धौराहरा को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।

पांच दिन में ना हुआ पंचायत सहायक का प्रस्ताव, तो सीज होंगे फिरोजाबाद प्रधान के वित्तीय अधिकार : डीएम

ग्रापं फिरोजाबाद में पंचायत सहायक पद पर चयनित अभ्यर्थी का ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव न करने पर डीएम ने गहरी अप्रसन्नता जाहिर की, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि यदि पांच दिन में संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा चयनित अभ्यर्थी का प्रस्ताव ना किया जाए तो इसके वित्तीय अधिकार सीज कर दिए जाए। 

संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी संजीव सुमन, सीडीओ अनिल सिंह, एसीएमओ डॉ अश्वनी, पीडी केके पांडेय, एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सीओ टीएन दुबे, तहसीलदार संतोष शुक्ला, डीडी कृषि डॉ योगेश प्रताप सिंह, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) ओपी अंजोर, डीसीओ बीके पटेल सहित ज़िला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

16
14676 views
  
7 shares