logo

*डीएम ने की मनरेगा कार्यो की समीक्षा*   *मनरेगा कन्वर्जेन्स से जुडे विभिन्न विभागो के कार्य परियोजनाओं का

*डीएम ने की मनरेगा कार्यो की समीक्षा* 

 *मनरेगा कन्वर्जेन्स से जुडे विभिन्न विभागो के कार्य परियोजनाओं का सत्यापन कराये जाने का दिए निर्देश* 

 *बीडीओ रामपुर कारखाना पर जतायी कडी नाराजगी, सुधार लाये जाने के लिए किया आगाह* 

 *देवरिया  17 दिसम्बर।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि मनरेगा केे कार्याे को गुणवत्ता व समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये।  उन्होने खेलकूद के मैदान, पार्को व पोषण वाटिका के निर्माण कार्याे को तेजी के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन पूर्ण कार्य परियोजनाओं का लोकार्पण तीन दिन के अन्दर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मनरेगा के तहत कम प्रगति तथा सन्तोषजनक उत्तर नही देने पर खण्ड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना पर कडी नाराजगी जतायी और कार्यो में सुधार लाने जाने की कडी चेतावनी दी।  
         जिलाधिकारी ने मनरेगा कन्वर्जेन्स के तहत विभिन्न विभागो के कार्य परियोजनाओं का जिला स्तरीय अधिकारियों को लगा कर उसका निरीक्षण कराये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से कहा। उन्होने पीडब्लूडी, सिचाई खण्ड, भूमि संरक्षण, नलकूप, वन विभाग, लघु सिचाई, उद्यान आदि विभिन्न विभागो के कन्वर्जेन्स के तहत कार्य प्रगतियों का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि कार्य परियोजनाओं की सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये तथा हर हाल में 25 दिसम्बर तक कार्यो को पूर्ण करायें। उन्होने पात्र महिला मेठ का शतप्रतिशत प्रशिक्षण एक सप्ताह के अन्दर कराये जाने तथा उन्हे नियोजित भी किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 107 खेलकूद मैदान के सापेक्ष 102 पर कार्य पूर्ण हो चुके है, 31 पार्को का भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 330 पोषण वाटिका के कार्य भी मनरेगा से पूर्ण किए जा चुके है। जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्य बिन्दुओं में जिन विकास खण्डों की कम प्रगति है, उन्हे आगाह करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्यो में सुधार लाये, अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार एवं डीसी मनरेगा द्वारा एक-एक कार्य बिन्दुओं के प्रगतियो को रखा गया। इस दौरान संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, एपीओ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण कमल किशोर, डीएचओ सीताराम सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी आदि जुडे रहे। 
 

76
14651 views
  
55 shares