logo

नाही हम दहेज लेंगे, नाही हम दहेज देंगे, बेटियों का हम करेंगे मान सम्मान - रोशन लाल लकवालसिकराय l राजस्थान के द

नाही हम दहेज लेंगे, नाही हम दहेज देंगे, बेटियों का हम करेंगे मान सम्मान - रोशन लाल लकवाल

सिकराय। राजस्थान के दौसा जिले के वर्तमान दिल्ली निवासी ने भी बैरवा समाज में नया संदेश दिया है। समाज में परिवर्तन देखने को मिला रहा है। अब एक से बढ़कर एक होड़ मची हुई है। इस बार भी शादी सीजन में कई जगह बैरवा समाज ने शादी में ₹1 लेकर नया संदेश दिया। ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ओर आगे बढ़ाओ का नारा देखने को मिल रहा है और ऐसा ही उदाहरण अब दिल्ली में भी देखने को मिला है, यहां श्रीमान प्रेमचदं रैसवाल गांव सिकराय, वर्तमान निवासी दिल्ली सदर बाजार के पुत्र चि० नरेंद्र कुमार का विवाह आयु० आशा पुत्री स्व. श्रीमति सुनिता धर्मपत्नी स्व. श्री कन्हैया लाल डोरिया, सिंकदरा दरदरपुरा जिला दौसा तहसील राजस्थान, वर्तमान निवासी दिल्ली सुल्तानपुरी के साथ दिनांक 8 दिसंबर को हुआ, जबकि नरेंद्र कुमार प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं l 

इन्होंने दहेज लेने से मना कर दिया और दहेज नहीं लेकर व शगुन के तौर पर 1₹ लिया, विवाह में आए सम्पूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंशीवाल जी, राष्ट्रीय सचिव श्री रोशन लाल लकवाल जी एवं सामाजिक लोगों ने दोनों ही परिवार के लोगों को (उनकी अच्छी सोच के लिए ) बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद दिया, और गणमान्य लोगों ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ओर आगे बढ़ाओ सोच ही हमें कामयाब साबित कर सकती है l साथ चि०नरेंद्र कुमार के पिता श्री प्रेम चंद रैसवाल जी ने समाज को नया संदेश देते हुए कहा कि दहेज जैसी कुप्रथा को बढावा नहीं देना चाहिए ये भी समाज के लिए एक अभिशाप है l 

इस कुप्रथा का सबसे ज्यादा असर उस गरीब बाप पर पडता है जो अपनी बेटी का विवाह के लिए सोचता है कि लडका पक्ष सुदृढ़ और सक्षम है और मै उनके बराबर नही, फिर भी कहीं मुझसे दहेज ना मांग ले, या अगर मैं कर्ज करके दे भी दूं तो कोई कमी ना रह जाए, फिर भी इस कारण ना जाने कितनी बेटियां मारी जाती है उसे प्रताड़ित किया जाता है या फिर वह लडकी अपने बाप को इस बोझ से बचाने के लिए स्वंय अपनी ही जीवन लीला समाप्त कर लेती है जो कि गलत हैं उस गरीब बाप पर क्या बितती होगी, इसलिए मैने इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अपने घर से अपने पुत्र के विवाह पर 1₹ लेकर शुरुआत कर दी है l 

नाही मैं दहेज लूंगा और नाही दहेज दूंगा, ऐसे दहेज मांगने के खिलाफ समाज हित में प्रशासन को भी इसकी सूचना दूंगा, और ओरो को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा अब आपकी बारी है l मै इस प्रथा का पुरजोर विरोध करता हूं l और आप भी किसी भी बहाने से दहेज मागंने वालो के खिलाफ पूरे जोश के साथ आवाज उठाएं और उसकी सूचना निसंकोच समाज को और प्रशासन को भी जरुर देवें l उपरोक्त सभी बातें रोशन लाल लकवाल, राष्ट्रीय सचिव संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था पंजी. द्वारा कहा गया है l

1
16499 views