logo

राजस्थान के अनुसूचित जाति के पांचवे हृदय रोग विशेषज्ञ बनें डॉ. नरेंद्र कुमार बैरवामहेश नगर, जयपुर l चिकित्सा क

राजस्थान के अनुसूचित जाति के पांचवे हृदय रोग विशेषज्ञ बनें डॉ. नरेंद्र कुमार बैरवा

महेश नगर, जयपुर l चिकित्सा क्षेत्र में अनुसूचित जाति समाज के चिकित्सक निरंतर अपनी योग्यता एवं ज्ञान का परिचय दे रहे है। अब तक जहां स्पेशियलिटी स्तर तक हमारे चिकित्सक अपनी पहचान बना रहे थे, पिछले कुछ सालों में हमने सवर्ण समाज की "शिकायत" दूर करते हुए और हर मेडीकल क्षेत्र में उनसे बेहतर पर्दशन करके सुपरस्पेशिलिएटी में अपनी पैठ बनाई है। समाज के इन सुपरस्पेशिलिस्ट डॉक्टरों में से एक हैं ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं सीनियर फिजीशियन डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा l

पांच सालों से राजस्थान के सबसे बड़े एवं प्रसिद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल " संतोकबा दूर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल, जयपुर" में कार्यरत ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं सीनियर फिजीशियन (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा अनुसूचित जाति समाज के पॉंचवे ह्रदय रोग विशेषज्ञ हैं। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर से एमबीबीएस, गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, पंजाब से मेडिसिन ब्रांच में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कालेज व हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर कार्य किया। 2016 में ओपन कैटेगरी से राष्ट्रीय स्तर की सुपरस्पेशिएलिटी  परीक्षा (नीट-एसएस) से संतोकबा दूर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल, जयपुर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ कोर्स की बहुत सीमित सीटों में अपनी जगह बनाई l

तीन वर्षों के सुपरस्पेशिएलिटी कोर्स में एडवांस कार्डियोलॉजी ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद इन्होने संतोकबा दूर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल में ही  इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर अपनी सेवायें जारी रखी l हाल ही में डॉ. नरेन्द्र को यूरोपियन सोसायटी आफ कार्डियोलॉजी ने ह्रदय रोग विशेषज्ञता में सर्टिफाइ किया है l डॉ. नरेन्द्र को जिन ह्रदय रोगों एवं अन्य तकलीफों के इलाज एवं जिन इंटरवेंशन में विशेषज्ञता प्राप्त है   

क्रमशः- छाती में दर्द या जकड़न,सांस लेने में तकलीफ, घुटन महसूस होना, बीपी, शुगर, थाइराइड, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, धड़कन बढ़ना, चक्कर आना, बुखार, खून की कमी, पैरों में सूजन / दर्द एवं एंजिओग्राफी, एंजिओप्लास्टी दिल में छेद का बिना सर्जरी इलाज (डिवाइस क्लोजर) दिल के सिकुडे वाल्व का बिना सर्जरी इलाज (बीएमवी, बीपीवी) पेसमेकर, सीआरटी,आइसीडी डिवाइस दिल का आकार बढना / पानी भरना, हार्ट फेल की तकलीफ, 2डी /3डी इकोकार्डियोग्राफी एवं स्ट्रेन इमेजिंग, कार्डियक रिहैबिलीटेशन (हार्ट अटैक/ हार्ट सर्जरी के बाद ट्रेनिंग प्रोग्राम) इत्यादि हैं। 

डॉ. नरेन्द्र के शोध पत्र एवं केस रिपोर्ट्स राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। हाल ही में डॉ. नरेन्द्र ने महेश नगर, जयपुर स्थित " सिद्धार्थ क्लिनिक" में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ कर दी है। सिद्धार्थ क्लिनिक पर ह्रदय रोगों की सभी जॉंच ईसीजी, टू डी ईको, टीएमटी , होल्टर एवं इसके अतिरिक्त सभी खून -मूत्र जॉच उपलब्ध है। सिद्धार्थ क्लिनिक पर डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा के अतिरिक्त अन्य विशेषज्ञ सुविधायें भी उपलब्ध है जिनमें डॉ महेंद्र वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. बी एल बैरवा , न्यूरोसर्जन, एसएमएस हॉस्पिटल, डॉ. एच एल धवन, हड्डी-जोड रोग विशेषज्ञ, एसएमएस हॉस्पिटल डॉ. कविता चौपड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल है।

33
18086 views
  
7 shares