logo

धान खरीद की पड़ताल करने मंडी पहुंचे डीएम, क्रय केंद्रों पर देखे अभिलेख, दिए निर्देश।डीएम की दो टूक, धान खरीद में म

धान खरीदकी पड़ताल करने मंडी पहुंचे डीएम, क्रय केंद्रों पर देखे अभिलेख, दिए निर्देश

डीएम कीदो टूक, धान खरीद मेंमिली अनियमितता तो चलेगा कार्रवाई का  हंटर

लखीमपुर खीरी।: सोमवार की शाम करीब चार बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने क्रय केंद्रों का स्थलीय भ्रमण कर धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी।

डीएम ने मंडी में स्थापित क्रय केंद्रों पर क्रय रजिस्टर, स्टॉक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, अस्वीकृत धान की विवरण पंजिका सहित अन्य अनुरक्षित पंजिकाए देखी। इस दौरान उन्होंने आज एवं अबतक क्रय किए गए धान की मात्रा व किसानों की संख्या जानी। उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीद में यदि कही अनियमितता मिली तो उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए सीधे जेल भेजेंगे। 

डीएम ने एफएसएस लखपेड़ागंज क्रय केंद्र पर मौजूद ग्राम सेवकहा के किसान प्रमोद कुमार के अभिलेख देखें। किसान से पूछा कि धान बेचने में कोई असुविधा तो नहीं हुई। इस पर उसने कोई असुविधा ना होने की बात कही।

पीसीयू के क्रय केंद्र प्रभारी रविशंकर ने बताया कि आज एक किसान से 30 कुंटल धान खरीदा है। एफसीआई क्रय केंद्र के प्रभारी सुभाष भारती ने बताया कि आज 02 किसानों से 198 कुंटल धान खरीदा।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक क्रय केंद्र प्रभारी खरीदे धान को आवंटित मिल पर तत्परता से भिजवाए, जिससे क्रय केंद्र के गोदाम खाली रहे। मानक युक्त धान को बेचने में किसान को फैसिलिटेट कराएं।

मंडी सचिव को निर्देश दिए कि मंडी में स्थापित सभी क्रय केंद्रों का भ्रमणशील रहकर अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों का धान मानक विहीन हो उन्हें नीलामी प्रक्रिया के जरिए वाजिब मूल्य दिलवाए।

0
17750 views