logo

*राकेश टिकैत ने की कैराना में धन्यवाद रैली , हजारों किसानों सहित इकरा हसन सांसद पुत्री ने किया स्वागत* फरमान अली

राकेश टिकैत ने की कैराना में धन्यवाद रैली , हजारों किसानों सहित इकरा हसन सांसद पुत्री ने किया स्वागत

(फरमान अली की रिपोर्ट)
कैराना आज  किसान बिल की वापसी के बाद  भारतीय किसान यूनियन ने अपनी जीत का जश्न कुछ ऐसे मनाया एक धन्यवाद अभिनंदन रैली का आयोजन कैराना के बाईपास पर किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता  भकियूं जिला अध्यक्ष कपिल खटियान ने की।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने समबोधन में कहा कि ये जो बिल वापसी हुआ है इसमें जो योगदान हरियाणा पंजाब के किसानो ने दिया है में उनका भी आभारी हूं एमएसपी पर भी हम जल्दी ही आपको असर दिखा  देगे जो 8 लाख करोड़ रुपए की फसल किसान पैदा करता है उसमे 250 लाख करोड़ रुपए किसान को मिलेगा है 150 लाख करोड़ रुपए व्यापारियों को और 4 लाख करोड़ रुपए बाजार मे घूमेगा तो हमारे सभी लोग खुशाल होगे ! 

टिकैत ने कहा कि मीडिया ने कई बार सवाल किया की कैराना में ही क्यू पंचायत कर रहे क्या चुनावी मुद्दा है?   राकेश टिकैत ने कहा कि कैराना हरियाणा  बॉर्डर का कस्बा है यहां  से रोज सैकड़ों लोगों पानीपत मजदूरी करने जाते इनके लिए  सरकार से रोजगार फैक्ट्री लगाने को लेकर  कैराना जाएंगे,

सरकार द्वारा बिजली के पोल की वे दरों को हरियाणा के बराबर करवाने को कैराना जाएंगे,
हमारा आंदोलन पहले ही पूर्ण  हो गया है लेकिन हमारे किसान भाई  अपने गांव लोट रहे हैं लेकिन जिन किसान भाइयों ने एक वर्ष से अपना सब कुछ छोड़कर आए थे अब घर लोटते समय बड़ा दुःख मान रहे थे 

लेकिन हमारा धरना नही यह ट्रेनिग थी जिसमे हमारे साथ आए युवाओं ने बहुत कुछ सीखा!  और वो आगे चलकर कोई एंकर कोई  बड़े चैनल का स्वामी होगा कोई आफिसर बनेगा इसी बीच राकेश टिकैत ने जो आंदोलन में शहीद हुए किसानो के बलिदान को भी सलाम किया महापंचायत में पहुंचे सभी लोगो का शुक्रिया किया।

कार्यक्रम में आयोजक की कमी खलती रही  रैली में  मंच  आगे जो जगह मीडिया को दी गई थी वहां पर कार्यकर्ताओं ने अपना डेरा डालकर मीडिया को कवरेज करने में बाधित किया।

मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन अपनी राजनीति की शुरुआत करने के लिए मंच पर गुलदस्ता भेंट करने के लिए पहुंची।

वही ब्लॉक अध्यक्ष गयूर अली अब्बास पूर्व ब्लॉक प्रमुख  यूनियन मंडल महासचिव मंच पर चमके।

मेनपाल सिंह गुज्जर  दादरी के बयान पर मंच पर एक जाट नेता ने बड़ा कटास कर दिया जब वे गुजर समाज का नाम ही बढ़ा चढ़ा कर बोल रहे थे 

अल्लाह हू अकबर हर हर महादेव के नारे से हिंदू मुस्लिम एकता का बिगुल बजता नजर आया।

वही छोटे कार्यकर्ताओं को मंच पर बोलने का अवसर नहीं मिला जिनके चेहरे वाकई देखने के काबिल थे।

एसडीएम कैराना संदीप कुमार, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा, लेबल के कार्यक्रम में मुस्तैद रहे।

0
14668 views
  
1 shares