logo

संवेदनशील ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनावउपतहसील 365 हैड श्रीगंगानगर जिले की उपतहसील 365 हैड की

संवेदनशील ग्राम पंचायत में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव

उपतहसील 365 हैड श्रीगंगानगर जिले की उपतहसील 365 हैड की ग्राम पंचायतों मे जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए 2 के एल डी ग्राम पंचायत को सवेदनशील देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद था और भारी पुलिस बल तैनात किया गया मतदान शुरू होने के बाद सुबह घड़साना उपखंड अधिकारी अभिलाषा पुनिया और तहसीलदार दाना राम लुणा ने निरिक्षण किया ,दौपहर को श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने निरिक्षण किया ,रावला सीआई सुरेन्द्र पचार पुलिस जाब्ते सहित पोलिंग बंद होने तक निरिक्षण करते रहे ,जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में मतदाताओं मे भारी उत्साह देखा गया ,वहीं प्रत्याशी भी मतदाताओं को मतदान कराने के लिए जुटे रहे,और प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मास्क लगाकर वोट पोल करवाये गये और प्रत्येक बूथ के आगे मतदाताओं के हाथों को सेनेटाइजर करवाकर अंदर जाने दिया गया,जिला परिषद के लिए जोन नंबर 7 व डायरेक्टर पद के लिए जोन नंबर 9 में ग्राम पंचायत 17 के एन डी ए (खानूवाली ) मे 71.43प्रतिशत मतदान हुआ,2 के   एल डी (365 हैड) में  72:43 प्रतिशत, व डायरेक्टर पद से 8नंबर जोन में ग्राम पंचायत 12 के एन डी मे 71 प्रतिशत मतदान हुआ  चुनाव प्रत्याशी सुबह से ही अपने लिए वोट बटोरने के लिए लगे रहे,वहीं ग्राम पंचायत 13 डी ओ एल मे वार्ड संख्या 4व6 व बूथ संख्या 89 मे मे वोटिंग शुरु होने के आधा घण्टे बाद वोटिंग मशीन  मे तकनीकी खराबी आने के कारण रावला से नयी मशीन मंगवाकर लगाया गई इसी कारण 1 घण्टा20 मिंट की देर से फिर वोटिंग दुबारा शुरू की गई और प्रशासन द्वारा वहाँ1 घण्टा समय अतिरिक्त दिया गया और शाम को मतदाता नहीं होने के कारण दोनो प्रत्याशियों ने आपसी सहमति से चुनाव बंद करवा दिया 13 डी ओ एल मे 70 प्रतीशत मतदान हुआ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने पर प्रशासन ने सभी को सहयोग के धन्यवाद दिया।

0
14731 views