logo

जींद में मिले कंकाल का भेद खुला, जानिए पूरा मामलाजींद के नगूरां में मिले नरकंकाल का भेद खुल गया है। यह कंकाल रीना नामक

जींद में मिले कंकाल का भेद खुला, जानिए पूरा मामला

जींद। नगूरां में मिले नरकंकाल का भेद खुल गया है। यह कंकाल रीना नामक महिला का निकला, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। असल में रीना लापता नहीं हुई थी बल्कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने के बाद शव कूड़े के ढ़ेर पर फेंककर उसमें आग लगा दी।

 सीसीटीवी में रीना के ससुराल के कुछ सदस्य उसकी हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर साइकिल पर ले जाते नजर आए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

7 दिसंबर नगूरां गांव में बधाना रोड पर झाड़ियों में नर कंकाल बरामद हुआ था। कंकाल विवाहिता रीना पत्नी संजय का मिला। ससुराल पक्ष के लोगों ने रीना की जला कर हत्या कर दी और इसके बाद कंकाल रूपी शव को झाड़ियों में कूड़े के ढ़ेर पर फेंक दिया गया था। मृतका रीना के कंकाल का पोस्टमार्टम खानपुर पीजीआई में अलेवा पुलिस ने करवा दिया है।

 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है। जिसके सहारे पुलिस के हाथ हत्यारों की गर्दन तक पहुंच गए। तीन लोग शव को ले जाते दिखे

यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। वायरल वीडियो फुटेज में तीन लोग शव को बोरी में डालकर साइकिल पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। शव को साइकिल पर रीना को ससुर सूबे सिंह लेकर चल रहा है, जबकि आगे आगे उसका पति संजय भी दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक युवती भी है, जिसे मंदबुद्धि बताया जा रहा है। जिस बोरी में रीना के शव को ले जाया गया था वह बोरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

तीन बच्चों की मां थी

रीना (27) का विवाह 10 साल पहले नगूरां गांव के संजय से हुआ था। वह तीन बच्चों की मां थी। इनमे 2 बड़े लड़के और एक 4 साल की बेटी है। गुरुवार देर रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा हो गया। इसकी सूचना जींद शहर में रोहतक रोड पर रहने वाले रीना के मायकेवालों को दी गई।शुक्रवार सुबह सैकड़ों लोग नागरिक अस्पताल में जमा हो गए। अलेवा पुलिस भी मायका पक्ष के बयान लें अस्पताल पहुंच गई थी। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही। ससुरालजन बोले-50 हजार लेकर हुई गायबतीन दिन पहले ही 7 दिसंबर को भादंसं की धारा 346 आईपीसी के अंतर्गत संजय पुत्र सुबे सिंह जाति सैणी वासी नगूरां की शिकायत पर थाना अलेवा में केस दर्ज किया।

 गया। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रीना उम्र 27 वर्ष पुत्री बुधराम वासी रोहतक रोड जींद रात को घर पर परिवार के साथ ठीक-ठाक सोई थी।

सुबह 6 बजे उठकर देखा तो रीना घर पर नहीं मिली सभी रिश्तेदारियों में पता करने पर पता नहीं चला। वो कहीं चली गई है और 50 हजार रुपए भी साथ ले गई। मेरी पत्नी की तलाश की जाए।

पति, सास, ससुर समेत 7 पर केस

गुमशुदगी के तहत दर्ज मामला अब हत्या में बदल गया है। अलेवा थाना में शव को खुर्द बुर्द करने, हत्या व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि पति संजय, ससुर सुबे सिंह, सास रतनी, ननदें रितु व ममता और करनाल जिले के बलाह गांव निवासी मामा ससुर किताबा व प्रताप को नामजद कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

0
14674 views