logo

*कलेक्टर के निर्देशन में फूड कंट्रोलर मौके में पहुंचकर उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर में लोड होकर आ रही धान की खेप को जब्त कि

कलेक्टर के निर्देशन में फूड कंट्रोलर मौके में पहुंचकर उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर में लोड होकर आ रही धान की खेप को जब्त किया

रीवा।  कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन में रीवा फूड कंट्रोलर की बड़ी कार्रवाई की गई उत्तर प्रदेश से एक ट्रैक्टर में लोड होकर 136 बोरी धान अवैध रूप से मध्यप्रदेश लाई जा रही थी जिसे बॉर्डर के समीप गढी समीप पकड़ लिया गया है। अब खाद्य विभाग की टीम पहुंच कर जब्ती की कार्रवाई की है। फूड कंट्रोलर अब्दुल शरीफ खान मौके पर स्वयं पहुंचकर पूरी कार्रवाई की है।

फूड कंट्रोलर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के रीवा मंडी लाकर उक्त धान की बिक्री किए जाने के लिए लाया जा रहा था जिसे रास्ते में पकड़ लिया गया है।

फिलहाल ट्रैक्टर और धान त्यौथर थाना पुलिस क्षेत्र के गढी पुलिस चौकी में ट्रैक्टर को जप्त करा दिया गया है और धान को सुपुर्द किया गया है। फूड कंट्रोलर अब्दुल शरीफ खान ने बताया है कि धान एवं ट्रैक्टर की कुल कीमत ₹4 लाख से अधिक बताई गई है वही मौके में चालक कुलदीप पिता भोला पटेल एवं रमेश कुमार से पूछताछ की जा रही है

0
14673 views