logo

चोरों ने  सूने मकान को बनाया निशाना,लाखों रुपए सोने-चांदी के आभूषण पारगंगापुर सिटी – शहर में चोरी की बारदात दिन

चोरों ने  सुने मकान को बनाया निशाना,लाखों रुपए सोने-चांदी के आभूषण पार

गंगापुर सिटी। शहर में चोरी की बारदात दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इससे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। बीते दस दिन से लगातार चोरियों की बारदाते हो रही है।

बुधवार की रात चोर तीन सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने -चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया । गंगापुर सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र के बैद्य कॉलोनी स्थित भरत कुमार गुप्ता के सूने मकान को बुधवार की रात चोरों ने निशाना बनाते हुए चोर सूने मकान का मेन द्वार की दीवार कूद कर घर के अंदर घुस गए। चोर गेट का ताला तोड़कर मकान में घुस गए। जहां लोहे की आलमारी में रखे सोने का मंगल सूत्र, सोने की एक चेन, सोने की दो अंगुटी, सोने के 4 टोप्स एक किलो चांदी ,चार भरा सोना सहित 50 हजार रुपए की नकदी को चोर चुराकर ले गए।

पीडि़त भरत कुमार गुप्ता ने बताया कि वह मकान का ताला लगाकर उसके बच्चे से जयपुर मिलने गए हुए थे। पडोसियों ने मकान में चोरी होने की सूचना दी।

बाद में शाम को जयपुर से लौटने पर देखा कि आलमारी खुली ओर मकान के कमरों के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और मकान का मौका मुआयना किया गया है।इसी प्रकार दूसरी चोरी की बैद्य कॉलोनी में जगदीश प्रसाद धोलटा वाले के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों रुपए के सोने -चांदी के आभूषण व नकदी को चोर चुराकर ले गए।

पीडि़ता पुष्पा देवी गुप्ता ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य मकान का ताला लगाकर कोटा उसके पुत्र से मिलने गए हुए थे।

पीछे से चोरों ने मकान की दीवार कूद कर घर के अंदर घुस गए। और मकान के लगा ताला को तोड़कर दूसरे मकान में घूस गए। जहां चोरों ने कमरे में रखी आलमारी के ताले को तोड़कर उसमें रखे एक सोने का हार, सोने का मंगल सूत्र चांदी के 12 सिक्के सहित 15 हजार रुपए की नकदी को चोर चुराकर ले गए। तीसरी चोरी बाबूलाल गुप्ता के सूने मकान में को निशाना बनाते हुए चोरों ने कमरे के ताला तोड़कर घर में घुस गए। लेकिन मकान मालिक के नहीं होने से पता नहीं चल पाया कि चोरी कितनी हुई है या नहीं। आने पर ही पता लग सकेगा। कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों मकानों का मौका मुआयना कर मामले की जांच की जा रही है।पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे,पीडि़तो से मिले पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। ओर पीडि़त से चोरी की जानकारी ली। के बाद वे कार्यकर्ताटों के साथ शहर में चोरियों की वारदातें दिन पे दिन बढ़ रही है जिससे लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त हैं।गंगापुर शहर में वैध कोलिनी के पॉश इलाके में चोरों ने कॉलोनी में सभी मकानों की बाहर से कुंदीया बंद कर एवं बिजली काटकर लाखों रुपये का माल चोरी कर ले गए।पीडि़त रिश्तेदारी में गए हुए थे।घटना की सूचना पर भी पुलिस मौके पर नही पहुचीं।जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं चोर गिरोह सक्रिय हैं।वैध कॉलोनी में एक साथ बाबूलाल सलेमपुर,जगदीश धौलेता, भरत बरडिय़ा के मकानों में चोरी हुई।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर मौके पर पहुँचे और घटना स्थल पर पुलिस के नही पहुँचने पर नाराजगी जताई।पूर्व विधायक की सुचना पर पुलिस पहुँची।पूर्व मानसिंह गुर्जर ने पीडि़तों से मिलकर घटना की जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र चोरी हुए माल को बरामद करने एवं चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि शहर में आपराधिक घटनाओं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं,इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।बिगड़ती कानून व्यवस्था से दिन दहाड़े चोरियां हो रही है।यह पुलिस प्रशासन की असफलता हैं,पुलिस का इलबाल मर चुका हैं समय रहते पुलिस प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए ।चोरी का जल्द से जल्द खुलासा हो ओर शहर में इस प्रकार की पुन: वारदात नही हो। साथ ही उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चोरी की वारदात का जल्द खुलासा नहीं किया गया ओर चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरेंगी।सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि एक साथ तीनो मकानों में हुई चोरी पुलिस की फेल्योरनेस को उजागर करती है 7 एवं यह साबित होता है कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है ।विद्युत विभाग द्वारा जिस प्रकार रात को विद्युतापूर्ति बंद की थी इससे यह साबित होता है कि विद्युत विभाग भी चोरों से मिला हुआ है।इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के साथ सभापति शिवरतन गुप्ता,एडवोकेट नवीन शर्मा,पार्षद कृष्ण कुमार झाम,मनोज सोनी,राजेन्द्र मोदी,पिल्लू धौलेता,राजेश टेंट,आलोक मालधनी,सुरेश खुटला,सुरेन्द्र मित्तल,मनोज कुनकटा, सुरेश आदि साथ रहे। पुलिस की अपील सूने मकान नहीं छोड़े शहरवासी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खीची व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने पूर्व में सीएलजी की बैठक में शहरवासियों से अपील कर चुके है कि लोग अपने मकान को सूना नहीं छोड़े। पुलिस शहर में हर वार्ड में गश्त नहीं कर सकती है। पुलिस गश्त के पोइन्टों पर ही रात भर गश्त देती है। उन्होंने दुकानदारों सहित अन्य जनों को पूर्व में सीसीटीवी कैमरे लगाने व कॉलोनियों में चौकीदार लगाने का पुलिस पहले ही कर चुकी है।दस दिन में चोरी की चौथी बारदाते:शहर में पिछले दस दिनों से चोरी की बारदाते नहीं रूक पा रही है। पहली चोरी उदेई मोड थाना क्षेत्र के करौली रेलवे फाटक स्थित चित्रनगर कॉलोनी में चोरों ने एक मकान से 9 तौला सोने के जेबरात,साढ़े आठ ग्राम चांदी के आभूषण सहित 28 हजार रुपए की नकदी को चोर चुराकर ले गए। लेकिन अभी तक चोरी का सुराग तक नहीं लग पाया गया। दूसरी चोरी उदेई मोड थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 अग्रवाल नगर स्थित श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर में शनिवार की रात को चोरों ने हनुमान मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में रखे 40 हजार से अधिक का सामान और दानपेटी में रखी नकदी राशि को चोर चुराकर ले गए। व तीसरी चोरी उदेई मोड थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड वार्ड नंबर 59 स्थित रमाकान्त छिपा के सूने मकान को चोरों ने सूने मकान का मेन द्वार का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने -चांदी के जेबरात सहित 20 हजार रुपए की नकदी को चोर चुराकर ले गए।

1
14654 views