logo

किसानों की आवाज रहे सरदार पटेल-पूर्व मंत्री रामप्रताप चौधरीवाराणसी!वाराणसी के चिरईगांव  सरदार बल्लभ भाई पटेल

किसानों की आवाज रहे सरदार पटेल : पूर्व मंत्री रामप्रताप चौधरी

वाराणसी।  वाराणसी के चिरईगांव  सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म उस दौर में हुआ जब हमारा देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। युवावस्था में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते रहे। किसानों के साथ हो रहे अत्याचार चाहे वो अनावश्यक कर वसूली रही हो या मालगुजारी का मामला रहा हो सरदार पटेल किसानों की लड़ाई लड़ते रहे।उक्त बातें सपा नेता व पूर्व मंत्री राम प्रताप चौधरी ने 
भागीदारी संकल्प मोर्चा सुभासपा द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता समारोह में बुधवार को विधानसभा शिवपुर के हटिया हनुमान मंदिर के पास आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

एकता समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पिछड़ों के आरक्षण में छेड़छाड़ करने व बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर वर्तमान सरकार को जिम्मेदार बताते हुए जमकर भड़ास निकाली।इसके अलावा  उन्होंने सपा सुभासपा गठबंधन के प्रति कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि आने वाले दिनों में गठबंधन की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने जा रही है।

वही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पीला और लाल झंडा के मेल से कुछ लोग लखनऊ दिल्ली तक लाल पीले हो रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक सुनील पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह,वरिष्ठ सपा नेता राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव, सुनील सोनकर, भासपा मण्डल अध्यक्ष रमेश राजभर, नित्यानन्द पांडेय, भासपा जिलाध्यक्ष गणेश चौहान, राजू पटेल प्रधान हटिया, उमेश प्रधान, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबालक पटेल सहित बड़ी संख्या में भासपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।संचालन शशि प्रताप सिंह ने किया।

अथितियों का स्वागत सपा नेता राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव ने किया!

27
14655 views
  
7 shares