logo

लखीमपुर खीरीफार्मेसिस्टों ने आन्दोलन के द्वितीय चरण में काला फीता बॉंधकर की स्वास्थ्य मेले में ड्यूटी।डिप्लो

फार्मेसिस्टों ने आन्दोलन के द्वितीय चरण में काला फीता बॉंधकर की स्वास्थ्य मेले में ड्यूटी

लखीमपुर खीरी।     डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी के फार्मेसिस्टों ने आन्दोलन के प्रथम चरण में दिनांक 04.12.2021 को सीएमओ आफिस पर धरना दे कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आन्दोलन के द्वितीय चरण में  काला फीता बॉंधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मेले में ड्यूटी की।

आज दूसरे चरण के आन्दोलन के दूसरे दिन भी प्रदेश के फार्मेसिस्टों के साथ जनपद खीरी के फार्मेसिस्टों ने भी काला फीता बॉंधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया।

 जिला चिकित्सालय खीरी में डीपीए के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार कनौजिया की अगुवाई में सभी फार्मेसिस्ट एवं चीफ फार्मेसिस्ट काला फीता बॉंधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संगठन की न्यायोचित मांगों पर जल्द विचार करके शासनादेश जारी नहीं किये जाते हैं तो फार्मेसी संवर्ग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिनांक 09.12.2021 से प्रातः दो घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे और दिनांक 17.12.2021से 19.12.2021 तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे।

यदि फिर भी सरकार कोई संज्ञान नहीं लेती है तो दिनांक 20.12.2021 से जनपद के समस्त फार्मेसिस्ट और चीफ फार्मेसिस्ट आकस्मिक सेवाएं तथा पोस्ट मार्टम सेवाएं बधित कर दी जायेगी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
    
डीपीए के मन्त्री डॉ अनिल कुमार ने बताया कि संगठन नहीं चाहता है कि आन्दोलन से जनता को कष्ट हो इसलिए आन्दोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार हमारे बीस सूत्रीय मांग पत्र पर विचार करके शासनादेश जारी करे जिससे जनमानस के निर्बाध रूप से स्वास्थ सेवाएं मिलती रहें। परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार हमारी बात नहीं सुनना चहती है और हमें हड़ताल पर जाने तथा स्वास्थ्य सेवाएं अवरूद्ध करने के लिए बाध्य कर रही है।

16
14668 views
  
1 shares