logo

हैडलाइन न्यूज़ :-प्रयागराज

 :सामाजिक समरसता दिवस के रूप में  मनाया डा.अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस

 प्रयागराज।   स्टूडेंट फॉर सेवा, प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं ने "परिषद् की पाठशाला" में पढ़ने वाले बच्चों के बीच समरसता दिवस मनाया व घर-घर पहुँचाया बाबा साहब के विचार 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ था, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को पूरे देश भर में "सामाजिक समरसता दिवस" के रुप में मनाता है। इसी उपलक्ष्य में स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं ने शहर पश्चिमी में स्थित नीवा गांव में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए चलाए जा रहे बस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के बीच समरसता दिवस मनाया और अतिथियों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सभी जरूरत की चीजें कॉपी,पेंसिल, रबड़,बैग वितरित किया गया!!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी कल्याणीनंद गिरि जी(महामंडलेश्वर,किन्नर अखाड़ा) विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी वैष्णवीनंद गिरि जी (महंत, किन्नर अखाड़ा एवं सदस्य, जिला स्तरीय किन्नर बोर्ड,प्रयागराज, उ०प्र०) व अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार मिश्रा जी (सचिव,हरिश्याम मानव कल्याण, शिक्षा एवं शोध संस्थान प्रयागराज उ०प्र०) व पूर्व अपर आयुक्त जितेन्द्र कुमार व स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत सह संयोजक अनुपम त्रिपाठी की उपस्थिति रही!!

मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाडा स्वामी कल्याणीनंद गिरि जी ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी पाठशालाओं को संचालित कर भारतवर्ष का नाम रोशन किया जा रहा है और इस बात को सत्य कर रहे हैं कि ज्ञान एक ऐसा सागर है जिसको जितना बाटोगे उतना ही बढ़ता जाएगा, आज इस भागदौड़ की दुनिया में जहां इंसान अपनों का हाल-चाल नहीं ले पाता वहां आप लोग गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं मुझे खुशी है कि आज इस अनोखे आयोजन में मैं आपके समक्ष हूं आप जैसे कुछ और अध्यापक हो तो हमारे भारतवर्ष में कोई अशिक्षित नहीं रहेगा*

विशिष्ट अतिथि महंत किन्नर अखाडा स्वामी वैष्णवीनंद गिरि जी ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रांतिकारियों के नाम पर बस्ती की पाठशाला शुरू करके गरीब बच्चों व पढ़ाई करने में असमर्थ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करके समाज निर्माण में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।*

पूर्व अपर आयुक्त जितेंद्र कुमार व राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टूडेंट फॉर सेवा के कार्यकर्ताओं की बहुत अच्छी व सराहनीय पहल है कि वो समाज के निचले तबके तक के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, बाबा साहब का भी यही कहना था की समाज का हर वर्ग शिक्षित हो और कार्यकर्ताओं ने आज बाबा साहब की फोटो को घर-घर में भेंट स्वरूप देकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।

स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रांत सह संयोजक अनुपम त्रिपाठी ने कहा की डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को परिषद पूरे देश में समरसता दिवस के तौर पर मनाती है एबीवीपी उनके विचारों पर चलती है बिना किसी भेदभाव के छात्र हितों के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा संघर्ष करती है, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को समान शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहती है।

0
14661 views