logo

राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्र

राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में परखंदा और अमलीडीह के खिलाड़ियों ने किया कांस्य एवं रजत पदक पर कब्जा

कुरुद(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ नेट बॉल संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महासमुंद में 4 दिसंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी जिसमें परखंदा और अमलीडीह के नेटबॉल खिलाड़ियों ने जिला धमतरी का प्रतिनिधित्व किया। 

जूनियर बालिका वर्ग ने कांस्य पदक, सबजूनियर बालिका वर्ग रजत पदक, सब जूनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। प्राचार्य हीरा राम साहू ने बताया की बच्चे सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक गोपाल कुमार साहू के निर्देशन मे प्रतिदिन अभ्यास करते है जिसका परिणाम आज पदक के रूप मे पूरा जिला और छत्तीसगढ़ मे नाम रोशन कर रहे है।

उपलब्धि के पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष  देवेंद्र साहू , सदस्य नरेंद्र डिड़ी, सदस्य डॉक्टर चैंपेश्वर सोनकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रजनी नेल्सन, क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद फतेह अली कोया, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार साहू, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुधा कुमार,  संकुल सनमवक  तोमन लाल ध्रुव, व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू,पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर प्रवीण कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू,यशवंत कुमार नेताम, चंद्रदेव संघरे,  राखी सिन्हा,दीपा साहू,  कुंती साहू , बरखा रानी भास्कर, सूरज कुमार डहरे,संजीव कुमार बंजारे, उमाशंकर निर्मलकर,राजेश कुमार साहू, नरेंद्र कुमार बंजारे, पुष्पांजलि देवांगन, वसुंधरा कुशवाहा, प्रधान पाठक प्रवीण कुमार साहू, हेमंत कुमार साहू ईश्वर साहू, पुष्पा साहू, मोहित साहू, कृष्ण कुमार ध्रुव ,मस्तराम साहू,पूनम निषाद, भोज राज, भेमा साहू,तीजू साहू. ममता साहू  एवं ग्राम वासिओ ने खुशी  व्यक्त करते  हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

105
14652 views
  
130 shares