logo

महिलाओं के छाती के कैंसर का स्

महिलाओं के छाती के कैंसर का स्क्रीनिग कैंप लगाया 

जगराओं,(लुधियाना)। रोटरी क्लब मिडटाउन 3070 रायकोट की तरफ से रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा टाहलियाणा साहिब में महिलाओं की छाती के कैंसर का मुफ्त स्क्रीनिग कैंप आयोजित किया गया।

इसकी अध्यक्षता गुरदेव सिंह तलवंडी ने की। कैंप का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी अमरजीत सिंह जवंधा ने रिबन काटकर किया।

इस मौके पर प्रोजेक्ट के चेयरमैन अतर सिंह चड्ढा और प्रधान गुरदेव सिंह तलवंडी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को कुछ राहत देने के लिए जांच कैंप लगाए जा रहे हैं। रोटरी क्लब की तरफ से जहां खूनदान कैंप, आंखों की बीमारियों से संबंधित कैंप लगाए जाते हैं, उसी कड़ी को आगे चलाते हुए इस बार औरतों की छाती के कैंसर का चेकअप कैंप लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को किए गए चेकअप की रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी मरीज में कैंसर के लक्षण पाए जाते हैं तो उन मरीजों का इलाज ओसवाल कैंसर हस्पताल लुधियाना में कम दरों पर करवाने का प्रबंध किया जाएगा।

इस मौके पर इंजीनियर कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक हिमांचल प्रदेश और पंजाब में 18 के करीब कैंप लगाए जा चुके हैं, जिसमें काफी संख्या में औरतों ने इन कैंपों का लाभ लिया है।

कैंप दौरान उनकी टीम की तरफ से 98 औरतों का चेकअप किया गया, जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में मिल जाएगी।

इस दौरान जगतार सिंह तारा, डा. अवतार सिंह, नारायण दत्त कौशिक, सतीश कुमार भल्ला, तलविंदर सिंह जस्सल, हरमिंदर सिंह राणा, व्यवस्था आपरेटर मनीष कुमार, अवतार सिंह, डा. इंद्रजीत सिंह, डा. जगजीत सिंह, निरभै सिंह , संतोष खुराना, सतवीर सिंह चड्ढा, बलविंदर सिंह, बलहार सिंह, डा. मिट्ठू मुहम्मद आदि उपस्थित थे।

0
14675 views