logo

समुदाय की सहभागिता से टीक

समुदाय की सहभागिता से टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने  पर्यवेक्षक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानीनों की हुई कार्यशाला

कुरुद(धमतरी)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य वर्धक योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम भी है। इसके तहत् विभिन्न जानलेवा बिमारियों से बचाव हेतु बच्चों जन्म से 05 वर्ष तक के अंतराल में लगाये जाने वाले टीकाकरण के माध्यम से प्रतिरक्षित किया जाता है।

विकास खण्ड कुरूद में टीकारकण कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता सुनिरिूचत करने उनके व्यवहार में बदलाव लाकर स्वास्थ्यगत आदते अपनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धमतरी, एवं डॉ. यू.एस. नवरत्न खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल कुरूद के सफल निर्देशन में ब्लॉक स्तर स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर पर्यक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानीन प्रशिक्षको का 01 दिवसीय कार्यशाला बीआरसीसी भवन कुरूद में आयोजित की गई।

इसमें जिला मीड़िया प्रभारी राजकुमार रामटेके एवं यूनिसेफ समन्वयक स्वाती सेरपा के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग कर पूरा कार्यक्रम मूलतः माता और बच्चों के स्वास्थ्यगत सुविधा और सेवाओ पर आधारित है।

समय के साथ विभिन्न बदलाव चलते और छोटे छोटे कार्यक्रमो को जोड़कर अब वृहद रूप में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही मॉनिटरिग व रिपोर्टिग अब ऑनलाईन की जा रही है।


टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समुदाय की सहभागिता आवश्यक है। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम में सामुदाय आधारित संगठनों का सहयोग आवश्यक है। इस हेतु समुदाय स्तर पर उनका बैठको के माध्यम से जागरूकता लाकर अभियान से जोड़ा जा सकता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के तुर्रे द्वारा स्वास्थ्य कार्यकताओं को निर्देशित करते हुए कहां कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य अमले का जन समुदाय के प्रति व्यवहार का व्यापक असर होता है। कुशल व्यवहार के माध्यम से हम अपनी सेवाओं को अंतिम हितग्राही तक पहुचा सकते हैै।

आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोहित पाण्डेय बीपीएम सिविल अस्पताल कुरूद डी एस. ठाकुर, एस एल सहारे, गजेंद्र रिगरी, मायाराम साहू, अरुण साहू, भरत साहू, छगन साहू, श्रीमती धनेश्वरी चन्द्राकर, श्रीमती मुग्धा परिहार, श्रीमती झरना सरकार, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पलता साहू, श्रीमती शुशीला निर्मलकर, श्रीमती मोंगरा साहू, मितानिन समन्वयक  एवम सेक्टर कुरुद, परखंदा और मरौद से समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवम पुरुष शामिल हुए।

15
14648 views
  
9 shares