logo

पीडीएफए एक्सपो को लेकर सदस्यों

पीडीएफए एक्सपो को लेकर सदस्यों की अहम मीटिंग आयोजित 

जगराओं(लुधियाना)। प्रोग्रेसिव डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन पंजाब की ओर से 15वां पीडीएफए के डेयरी व खेतीबाड़ी एक्सपो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक लगाया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर प्रबंधकों की मीटिगें जारी हैं।

इसके तहत पशु मंडी जगराओं में पीडीएफए प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा की अगुवाई में मीटिग हुई। मीटिग में प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर का 15 वां डेयरी व खेतीबाड़ी एक्सपो पशु मंडी जगराओं जीटी रोड में 11 से 13 तक करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि डेयरी मेले में इस बार राज के प्रोग्रेसिव किसानों को पांच अवार्ड दिए जाएंगे और यह अवार्ड किसानों को प्रतियोगिताओं के आधार पर चुनकर दिए जाऐंगे।

सदरपुरा ने कहा कि पीडीएफए के डेयरी किसानों के हितों के साथ-साथ पंजाब के डेयरी के क्षेत्र में बने मुकाम को बरकरार रखने के लिए भी काम कर रही है। प्रेस सचिव रेशम सिंह भुल्लर ने कहा कि इस एक्सपो की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसान मेले में पहुंच कर जहां नई तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे, वहीं डेयरी व्यवसाय को सफल बनाने के लिए वेटनरी वैज्ञानिक अपने सुझाव देंगे।

इस मौके पर बलवीर सिंह नवां शहर ,राजपाल सिंह कुलार, रणजीत सिंह लंगियाना,सुखदेव सिंह बरोली, गुरमीत सिंह, अवतार सिंह, सुखजिदर सिंह घुमान, कुलदीप सिंह, सुखराज सिंह ,मनजीत सिंह, बलविदर सिंह, परमिदर सिंह, बलजिदर सिंह, निर्मल सिंह बठिडा, लखविदर सिंह तरनतारन, कुलदीप सिंह मानसा, सिकंदर सिंह पटियाला, अमरिदर सिंह आदि मौजूद थे।

1
18419 views