logo

उपचुनाव को लेकर नगर में चढ़ा चु

उपचुनाव को लेकर नगर में चढ़ा चुनावी रंग, नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस से उत्तम साहू एवं भाजपा से पप्पी चैनवानी ने भरा नामांकन

कुरुद(धमतरी)। नगर पंचायत उपचुनाव को लेकर नगर में चुनावी रंग चढ़ता दिखाई दे रहा हैं। आज राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन रैली निकाल नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। सबसे पहले कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उत्तम साहू कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे ततपश्चात भाजपा समर्थित प्रत्याशी पप्पी चैनवानी भाजपा नेताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र तहसीलदार के समक्ष जमा किया। इस दौरान दोनों दलों के नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

 बता दें कि नगर के वार्ड क्रमांक एक में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन नामांकन पत्र जमा किया गया। जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश चैनवानी और कांग्रेस से समर्थित प्रत्याशी उत्तम साहू ने नामांकन पत्र जमा किया। ज्ञातव्य है कि नगर के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजकुमार अग्रवाल के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी पिछले वर्ष कोविड के चलते इस वार्ड में चुनाव नहीं हो पाए थे जैसे चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की गई तभी से ही कुरूद नगर के राजनीतिक गलियारों में चुनावी चर्चा तेज गई।

यह उपचुनाव कांग्रेस भाजपा दोनों दलों के लिए काफी अहम माना जा रहा हैं। कांग्रेस पार्टी काफी लंबे संघर्ष के बाद पूर्ण बहुमत से नगर पंचायत पर काबिज हुई है और 2 वर्ष के कार्यकाल के प्रमाण उसे इस चुनाव में देखने को मिलेगा वहीं भाजपा को अपनी मजबूती बढ़ाने के लिए इस अवसर को अपने पक्ष में लाना होगा। अब देखना यह है कि जनता इस उपचुनाव में किस पार्टी की प्रत्यशी को चुनती हैं। वहीं इस वार्ड के चुनाव को लेकर दोनों ही दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। नामांकन पत्र जमा करने के दौरान दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

0
14644 views