logo

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथ को अतिरिक्त विक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथ को अतिरिक्त विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खण्डार(सवाई माधोपुर)। उपखण्ड मुख्यालय खंडार के क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के गांव-गांव और ढाणी में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्षेत्र के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जानकारी देंगे और प्रचार प्रसार करेंगे कृषि सहायक अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक अधिकारी कल बुधवार को पंचायत समिति खंडार के उच्चाधिकारियों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रवि की फसल का बीमा कराने वाले किसानों को निम्न प्रकार से मिलेगा लाभ के बारे में पिपले के माध्यम से और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दी जानकारी ।

इन परिस्थितियों में मिलेगा फसल बीमा योजना का क्लेम। फसल बुवाई से लेकर कटाई तक सूखे अतिवृष्टि ओलावृष्टि बिजली गिरने से लगी आग एवं व्याधि प्रकोप सहित नुकसान जिसे नियंत्रण नहीं किया जा सकता।

तहसील क्षेत्र में न्यूनतम 7 फसलें का कटाई प्रयोग से ज्ञात उत्पादन को गारंटी उपज में से नुकसान का आंकलन का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का राशि अनुसार फसल क्लैंप निर्धारित किया जावेगा।

इस प्रकार फसल काटकर सूखने को खेत में छोड़ी होने के दौरान जलभराव ओर भीगने से हुए नुकसान का व्यक्तिगत क्लेम के आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लैंप देखकर राशि अनुसार देय होगा । खंडार पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट, कृषि सहायक अधिकारी साहू लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संघ मांगीलाल गुर्जर ,ग्राम विकास अधिकारी मंत्री विष्णु मीणा ,ग्राम विकास कोषाध्यक्ष अधिकारी दिनेश शर्मा ,कृषि पर्यवेक्षक ,बनवारी चौधरी, पवन प्रजापत, ग्राम पंचायत कुड़ी उपसरपंच सतवीर जाट ,और राजू माली ब्लॉक सचिव ,मौजूद रहे।

1
14663 views