logo

धान उपार्जन केन्द्र कोकड़ी और कुहकुहा में धान खरीदी का शुभारम्भ

धान उपार्जन केन्द्र कोकड़ी और कुहकुहा में धान खरीदी का शुभांरभ

कुरुद(धमतरी)। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एक दिसंबर से धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी शुरू हो गई है । इसी तारतम्य में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कोकड़ी और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुहकुहा पंजीयन क्रमांक 270 के धान उपार्जन केंद्र में कृषकों का धान समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल कि दर पर की जा रही है जिससे किसानों में खुशी है।

धान उपार्जन केंद्र कोकड़ी और कुहकुहा सोसाइटी का शुभारंभ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिंग यादव के आतिथ्य में पूजा अर्चन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर नोडल अधिकारी पवन कुमार ध्रुव, अध्यक्ष जगतपाल साहू, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू , समिति प्रबंधक जनकलाल निषाद,समस्त संचालक सुखराम सोनकर, टीकाराम साहू, बिसराम साहू, एवं किसान देवलाल साहू,नरेश साहू दुकलहा निषाद उत्तम साहू, प्राधिकृत अधिकारी टी के बैस आर ई ओ मोहनी घिवरिया , कुहकुहा सरपंच रूपेश कुमार निर्मलकर, मेड़रका सरपंच श्रीमती हेमीन सिन्हा, संचालक समिति सदस्य सियाराम साहू,ओषा राम साहू, कृषक तारेन्द्र कुमार साहू, मिश्रीलाल सिन्हा, ठाकुर राम साहू, लेखनारायण साहू, खेमलाल, समारू, कामदेव, गोपाल, श्रीमती प्रेम बाई, प्रभारी प्रबंधक लेखराम साहू, देवेन्द्र कुमार यादव, हीराराम यादव, अमीलाल साहू समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

376
14652 views
  
271 shares