logo

कट्स इंटरनेशनल एवं सामाजिक विकास समिति कार्यशाला का आयोजन

धौलपुर ।कट्स इंटरनेशनल जयपुर एवं सामाजिक विकास समिति धौलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय परामर्श कार्यक्रम के अध्यक्ष बाड़ी प्रधान अजय सिंह मलिंगा ने कहा कि सडक हादसों को रोकने की विशेष आवश्यकता है क्योंकि इससे युवाओं की जीवनलीला समाप्त हो रही है, जिसे बचाया जाना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में कट्स इंटरनेशनल जयपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने मोटर व्हीकल एक्ट-2019 के कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सडक सुरक्षा के लिए संवेदनशील है और इसी का परिणाम है कि राजस्थान सरकार ने परिवहन विभाग का नाम बदलकर उसमें सडक सुरक्षा को जोडा गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह जादौन चेयरमैन नगरपालिका राजाखेड़ा ने संबोधित करते कहा कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारियां लेकर चलने वालों के चालान काटे जाने चाहिए तथा कोई भी राजनेता ऐसे लोगों की सिफारिश नहीं करें उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों से सडक सुरक्षा समिति की बैठक भी नहीं बुलाई गई है।
कार्यक्रम में मुन्ना लाल वरिष्ठ अधिकारी यातायात विभाग धौलपुर ने परिवहन विभाग द्वारा सडक सुरक्षा हेतु किए जाने वाले क्रियाकलापों पर अपनी राय दी तथा प्रदीप कुमार भास्कर हैड कांस्टेबल यातायात पुलिस ने बताया कि वर्तमान में ई-चालान व्यवस्था आरंभ की गई है तथा यातायात के नियमों की पालना के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाता है।राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के इंजीनियर कपिल देव पचौरी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही धौलपुर जिले में वाईपास रोड का निर्माण किया जाएगा ताकि शहर के यातायात भार को कम किया जा सके। एडवोकेट रंजीत दिवाकर ने धौलपुर शहर में एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर को एकल फ्लाईओवर बनाना चाहिए था लेकिन इसे उतारकर सडक सुरक्षा को खतरा पैदा कर दिया है।वक्ताओं ने कहा कि धौलपुर जिले में बहुत ज्यादा सडक दुर्घटनाएं होती हैं जिनको कम करने की आवश्यकता है, दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन में शीट-वैल्ट का उपयोग करें तथा तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मधुसूदन शर्मा ने संभागियों को शपथ दिलाई गई कि वे परिवहन नियमों की पालना करेंगे। कार्यक्रम में भरतपुर, करौली जिले के अलावा धौलपुर जिले से विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें कट्स जयपुर के कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह, शकील खान, संजीव चौहान, अरविन्द राय करौली, एडवोकेट शुभनेश शर्मा भरतपुर, तरुण, कुलदीप सिंह परमार, एडवोकेट मुकेश सिकरवार, अनेक सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह परमार, रामवीर सिंह भरकू नागरिक एवं उपभोक्ता परामर्श केन्द्र धौलपुर से अपूर्वा शर्मा मौजूद थे।

0
14705 views