logo

आज़ादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

नजीबाबाद (बिजनौर)। विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम सिकंदरपुर बसी में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समिति द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने उपस्थित सभी बच्चो और अध्यापकों को आजादी के महत्व को बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है और इसका बहुत बड़ा गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमे सम्राट अशोक रानी अहिल्याबाई रानी झांसी शिवाजी महाराज गुरु तेग बहादुर गुरु गोविंद सिंह राजा होलकर राजा राम मोहन राय लोकमान्य  बालगंगा धर तिलक लाला लाजपत राय जैसे सैकड़ों व्यतित्व हमारे राष्ट्रीय गौरव और अस्मिता के लिए मर मिटे। उनकी वजह से आज हम लोग आजाद हैं और विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं।

लीना सिंघल ने कहा कि आज भी हम लोग एक बड़ी लड़ाई आतंकवाद से लड़ रहे हैं और हमारा पड़ोसी देश उसका पालक है जिससे हम सबको सावधान रहकर मिलजुलकर एकजुट होकर देश और समाज के लिए जीना है और अतीत की गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना है।

लीना सिंघल ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में सामूहिक रूप से पूरे जोश के साथ उत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे हैं ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान लक्षमण सिंह पाल अध्यापक मदन सिंह चौहान और अध्यापिका सुनीता देवी ने भी अपने विचारों से राष्ट्रीय पर्वो और राष्ट्रीयता के प्रति सभी को जागरूक करते हुए आजादी के 75 वे वर्ष के कार्यक्रम को हर्षोउल्लास से मनाने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र ठाकुर ने और संचालन कार्यक्रम संयोजक अशोक पाल और मुकुल बाँसक ने संयुक्त रूप से किया।

5
14665 views
  
3 shares