logo

कोटा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 7 हजार के दो इनामी बदमाशो सहित 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

कोटा शहर में आतंक का पर्याय बन चुके 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कोटा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गए बदमाशों से दो के खिलाफ  कुल 7000 का इनाम भी घोषित है. वही इन बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कुल 78 मामले दर्ज हैं।

बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती व लूट की योजना बना रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल जिंदा कारतूस, चाकू बरामद किया है. वही आरोपियो के कब्जे से एक कार व मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

शहर में आए दिन होने वाली चाकूबाजी की घटनाओं में कोटा शहर पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. मामले का खुलासा करते हुए कोटा पुलिस एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया की कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनलाल सुखाड़िया आवासी योजना के खाली पड़े मकानों में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं।
जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

जहां पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो इमरान पर्ची गिरोह के शातिर बदमाश सलमान, शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिनके पास देसी कट्टा ,,मिर्च पाउडर सहित हथियार भी थे. जिस पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने जाल बचाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल इमरान पर्ची ग्रुप के 5 बदमाश कोटा पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ अन्य बातों का खुलासा भी होने की संभावना है,, बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हाल ही में एक बस चालक ने जब इन की गाड़ी को साइड नहीं दी तो उस पर भी इन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था. वहीं रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में भी हुई चाकूबाजी की घटना में भी कोटा पुलिस को बदमाशों की तलाश थी। फिलहाल शातिर बदमाशों से कोटा पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

43
14801 views
  
9 shares