logo

जनपद पंचायत सभागार कुरुद में परिचर्चा शिक्षक सम्मान, एवं विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

शिक्षकीय कार्य को और बेहतर प्रयास करने से शिक्षा में आएगी गुणवत्ता

कुरूद(धमतरी)। शिक्षा जगत एवं सामाजिक क्षेत्र में सदैव विशिष्ट अग्रणी पहल करते हुए दायित्वों का निर्वहन करने की दिशा में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ इकाई कुरूद के विशिष्ट प्रयास के रूप में 27 नवम्बर शनिवार को जनपद पंचायत सभागार कुरुद में परिचर्चा शिक्षक सम्मान, एवं विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत बेहतर विद्यालय नियोजन कला, संस्कृति, साहित्य, खेल, समय प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता विशिष्ट अध्यापन एवं नवाचार के रूप में योगदान प्रदान करने वाले प्रतिभाशाली 62 शिक्षक साथियों का सम्मान किया गया। 

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर को सेवानिवृत्ति पश्चात् ससम्मान विदाई इस मंच के द्वारा प्रदान किया गया। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में कुरूद नगर के जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री राजकुमारी दीवान अनुसूचित जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षा में नवाचार करने के लिए लिए सभी को बधाई दिया। तपन चंद्राकर नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद ने संयुक्त शिक्षक संघ के प्रयासों की सराहना की। भानु चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने मेडिकल रिलीफ़ फंड को परमार्थ का कार्य बताया। मनीष साहू पार्षद नगर पंचायत कुरूद ने संघ के इस रचनात्मक कार्य के लिए बधाई देते हुए मेडिकल रिलीफ़ फंड के माध्यम से आश्रित परिवारों को जो मदद दिया जा रहा वह एक अभिनव पहल है इस फंड से आने वाले समय में सहायता की दायरा को बढ़ाते हुए  समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को भी आर्थिक सहायता पहुंचाने की बात कही। मालक राम साहू समाजसेवी कुरूद रविकांत चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, एसएन वर्मा सीईओ जनपद पंचायत कुरूद, भारत भूषण गुरुपंचायन वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता एवं सलाहकार, फतेफ मोहम्मद कोया बीईओ कुरूद ने विचार रखते हुए कहा कि ईश्वर ने आप को शिक्षक बनाकर सबसे बड़ा उपहार दिया बच्चों को बेहतर अध्यापन कराने का अपील किया।  

राजेन्द्र चंद्राकर प्रधान पाठक व जिलाध्यक्ष शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ धमतरी को विदाई सम्मान देते उनके द्वारा संघ के संरक्षक रहते हुए किए कार्य को याद किया गया एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। हरीश सिन्हा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी, श्रीमती ममता खालसा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, देवेश साहू जिला उपाध्यक्ष, हुमन चंद्राकर अध्यक्ष कुरूद विकासखंड, मनोज कुमार देवांगन जिला उपाध्यक्ष धमतरी, हरीश देवांगन व्यायाम शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम निषाद अध्यक्ष मेडिकल रिलीफ़ फंड कुरूद, राजेश पांडे बीआरसीसी कुरुद, शाखा प्रबन्धक एस के कोसारिया छ ग ग्रामीण बैंक कुरूद की विशेष गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार साहू जिला मीडिया प्रभारी सीताराम साहू भखारा परिक्षेत्र अध्यक्ष मिथलेश कंवर मनीष वर्मा चैन साहू रमेश चंद्राकर द्वारिका प्रसाद चंद्राकर रोमन रात्रे नरेंद्र सिंहा ईश्वर साहू सतीश साहू ललित कश्यप हेमन्त हिरवानी गणपति यादव घनश्याम वर्मा घनश्याम कौशिक अरुणा देवांगन प्रतिमा पिल्ले द्रोपति चंद्राकर हेमलता साहू सती साहू वीणा खत्री लक्ष्मी गायकवाड भूषण सिन्हा पारस यादव हरीश निर्मलकर लक्ष्मी नाथ कोर महेंद्र साहू प्रवीण साहू आत्मा राम साहू राम निहोरा साहू नीरज शुक्ला देवानंद बास्कर गोपी चंद्राकर नीलेश भारद्वाज  पोख राज ध्रुवअमित सांगसुरतान रेखराम विश्वकर्मा भगवान साहू आदि शिक्षक साथियों का योगदान रहा।

विशिष्ट सेवाकार्यो में योगदान देने वाले इन शिक्षकों का हुआ सम्मान
 देवनाथ साहू सहायक शिक्षक एल बी नवीन प्राथमिक शाला चर्रा राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित का कवि एवं उत्कृष्ट संचालक निरंजन साहू व्याख्याता बेहतर व प्रशासनिक मास्टर ट्रेनर महेंद्र सोरी, रामदयाल साहू शेष नारायण चंद्राकर कला संस्कृति में रविन्द्र साहू दीपक गुहा कुलेश्वर सिन्हा पुरुषोत्तम सेन  राजेन्द्र साहू नवाचार में कौसर जान ममता ध्रुव मीरा चंद्राकर उषा साहू सुमन शर्मा भारती शेंद्रे कुंभकरण साहू अशोक साहू महेंद्र साहू खेल एवं युवा कल्याण में चोवा साहू गोपाल साहू राज कुमार साहू नवोदय विद्यालय चयन में तेज राम साहू सहायक शिक्षक प्रा शाला सेलदीप इनके साथ साथ उत्कृत अध्यापन हेतु भावेश चंद्रवंशी कामेश्वर साहू कोमल ध्रुव अरुणा चंद्राकर वासंती देवांगन बेस्ट पी एल सी माध्यमिक एवं प्राथमिक से अन्नू देवांगन खुमान साहू इसी प्रकार कोविड काल में शीख कार्यक्रम हेतु वेणु साहू कौशिल्या साहू जितेंद्र साहू संतोषी निषाद का सम्मन किया गया दर्रा से विशिष्ट योगदान हेतु लोकनाथ साहू , गुमान सिंह साहू, भागवत मनहर एवं खेल क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु राजकुमार साहू व्यायाम शिक्षक हाईस्कूल दर्रा को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

52
14651 views
  
20 shares