logo

केजरीवाल सरकार की शराब नीति के विरोध में किया गया जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली सरकार का पुतला भी फूंका

भाजपा दिल्ली प्रदेश की नई शराब नीति के विरोध की कड़ी में आज घोंडा विधानसभा में विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष अजय महावर के नेतृत्व में RWAs पदाधिकारियों, स्थानीय नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निकाली विरोध यात्रा व किया पुतला दहन।

विधायक अजय महावर ने अपनी घोंडा विधानसभा के गोयल चक्की, फतेह सिंह मार्ग से गामड़ी रोड़ होते हुए घोंडा चौक तक केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों व भाजपा पदाधिकारियों के साथ विशाल यात्रा निकली व घोंडा चौक पर आबकारी नीति रूपी पुतले का दहन किया व स्थानीय लोगों ने जमकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

विधायक अजय महावर ने कहा केजरीवाल सरकार की यह नई शराब नीति हमारी दिल्ली के लिए प्राण लेवा साबित हो रही है, जो सरकार साफ हवा नहीं दे पाई, साफ पानी नहीं दे पाई, जो सरकार हमारी मां यमुना को साफ ना कर पाई वह हमारे प्राणों को साफ करने में लगी है, हमारे युवाओं को बर्बाद करने में लगी है, जब निर्भया हत्याकांड हुआ था तब यह रोज मोमबत्ती लेकर महिला सुरक्षा की बात करते थे आज जब यह गली-गली शराब के ठेके खोल रहे हैं, और जब लोग शराब पीकर घर जाएंगे तब महिलाएं कैसे सुरक्षित रह पायेंगी।

जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा दिल्ली सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार देने के बजाय उन्हें शराब की लत में डुबोना चाहती है। उन्होंने पूछा क्या केजरीवाल अपने परिवार को शराब पिलाकर इस नीति की शुरुवात करेंगे।

इस अवसर पर साथ में जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, संजय त्यागी, डॉ. यू.के. चौधरी, मनोनित निगम पार्षद रामराज तिवारी, दिनेश धामा, सचिन मावी, हरीश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, राकेश देवल, दिनेश अच्छवान, जितेंद्र भदौरिया, राजसिंह रज्जु, पूनम चौहान, कविता शर्मा, मेहर सिंह कपिल, प्रकाश नैनवाल, मनोज परिहार, सर्वेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।

12
14676 views
  
1 shares