logo

नशा छुड़ाने का टिप्स : विनीत मौर्या (गोल्ड मेडलिस्ट)

किसी भी प्रकार का नशा हो शराब, गुटखा, तम्बाकू, चिलम अन्य कोई भी 

अदरक के छोटे छोटे टुकड़े काट ले तथा इस पर  नमक छिड़क ले, और इन टुकड़ो पर नीम्बू निचोड़ कर रस नीम्बू का डाल दे और फिर इन टुकड़ो को सूर्य के कड़ी धूप में सूखने के लिए दिन से चार दिन के लिए रख दे। और जब तक अदरक के अंदर का पानी पूरी तरह सूख न जाये तब तक इस्तेमाल नही होगा, जब पूरी तरह सूख जाए तो बस हो गयी नशा छुड़ाने की दवा  तैयार। 


फिर इन टुकड़े को एक छोटी से डिब्बी में जैसे कि सुर्ती चुने की डिब्बी होती है वैसे ही डिब्बी में रख ले।


तथा अब जब भी किसी को भी नशे की लत लगे तो ये टुकड़ा डिब्बी से निकालो और चूसते रहो। ये अदरक मुह में घुलती नहीं इसको आप सुबह से शाम तक मुह में रख सकते हैं।

अब आप सोचोगे के ऐसा अदरक में क्या हैं तो सुनिए जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसकी बॉडी सल्फर की डिमांड करती हैं, और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दे तो फिर बॉडी को ये नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी। 


ये प्रयोग आप लगभग 1 या 2 हफ्ते दिन करोगे तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे। अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं, या रेगुलर ड्रिंक करते हैं, तो उनको ये ७ से ८ हफ्ते लग सकते हैं।



अदरक कई औषधीय गुणों से भरपूर है जिसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन डी और विटामिन ई है। इसके अलावा अदरक में मैग्निशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम होते हैं, जो अदरक को सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं।

इसलिए यह आपको फायदा ही करेगा नुकसान नही।

101
14655 views
  
64 shares