logo

जिला स्तरीय जैविक मेले आयोजित

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर 2021 को जिला स्तरीय जैविक मेले का आयोजन किया गया है। मेले के आयोजन में जिलेभर से किसानों ने भाग लिया।

मेले के आयोजन के तहत प्रीतिमा जैन कार्यक्रम अधिकारी एवं दिनेश बागड़ा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एकत्रित किसानों को जैविक विधि द्वारा खेती से खाद्य सामग्री अनाज सब्जी दलन तिलन आदि कई फसल तैयार करने के नुस्खे  बताएं गए।

साथ ही में केमिकल युक्त कृषि की उपज से होने वाले रोग एवं नुकसान के बारे में किसानों को अवगत करवाया गया है।
मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभी के हालातों में केमिकल युक्त कृषि की उपाधि से तैयार की गई खाद्य सामग्री के सेवन से शहरी लोगों से लेकर कस्बे गांव ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण आदि का स्वास्थ्य  बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अभी के हालातों में छोटे बच्चों से लेकर नवयुवक एवं बुजुर्ग लोग केमिकल युक्त खाद्य सामग्री के सेवन से अन्य रोगों के शिकार हो रहे हैं।

अभी के हालातों में यहां तक भी देखा जा रहा है कि केमिकल युक्त कृषि द्वारा तैयार चारे के सेवन से पशुओं के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जिससे पशुओं में भी अन्य प्रकार के रोक पाए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अपनी मेहनत की कमाई आधुनिक युग की स्वास्थ्य जांचो में एवं महंगी दवाइयों में स्वास्थ उपचार के तहत दवाई जा रही है। हालातों की गंभीरता को देखते हुए लग रहा है कि केमिकल युक्त खाद्य सामग्री के सेवन से आज की नवयुवक पीढ़ी की स्वास्थ्य सुरक्षा खंडित हो गई है। इसीलिए हालातों की गंभीरता को देखते हुए जैविक खाद विधि एवं जैविक विधि से तैयार की गई कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करना किसान के लिए बहुत ही आवश्यक हो गया है। जिससे इंसानों से लेकर पशुओं तक की स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे।

0
14663 views