logo

किसान_आंदोलन का एक साल पूरा होने पर टीकरी बॉर्डर किसान धरने पर पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू

 
आधी लड़ाई हम जीत चुके, पूरी लड़ाई भी जरूर जीतेंगे- कुंडू

टीकरी बॉर्डर। : महम विधायक बलराज कुंडू ने किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर आज टीकरी बॉर्डर किसान धरने पर पहुंचकर किसान-मजदूर 36 बिरादरी की एकता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि संघर्ष के इस एक बरस में सरकारी दमन के अलावा सर्दी, गर्मी, बरसात, तूफान जैसी अनेक कठिनाइयों को झेलते हुए एकता, अनुशासन और शांति के दम पर हमारा आंदोलन आज इस मुकाम तक पहुंच सका है कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है।

यह किसान आंदोलन की बड़ी जीत है लेकिन हमारी लड़ाई अभी पूरी नहीं हुई है। एमएसपी गारंटी कानून समेत अनेक मांगें अभी भी ज्यों की त्यों हैं जिनके लिए किसान आंदोलन चल रहा है।

इस एक साल के दरमियान हमारे करीब 700 संघर्ष के साथी किसान शहीदी को प्राप्त हो चुके हैं जिनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

मैं इन सभी शहीद किसानों को नमन करता हूँ जिन्होंने किसान-मजदूर के पेट और बच्चों के भविष्य की लड़ाई में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

मेरा केंद्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि किसानों की सभी मांगें स्वीकारते हुए आंदोलन के दौरान बनाये गए हजारों केसों को भी तुरन्त वापस लेकर अन्नदाताओं की पूरे सम्मान के साथ घर वापसी सुनिश्चित कराए क्योंकि यह तय है कि जब तक किसानों की सभी मांगें स्वीकार नहीं होंगी किसान की घर वापसी नहीं होगी।

कुंडू ने कहा कि वे परमात्मा का बारम्बार शुर्क्रिया करते हैं जिन्होंने शुरू दिन से लेकर आज तक मुझे अपने किसान परिवार का साथ देने की ताकत प्रदान की है। मैं अपनी आखिरी सांस तक अपने अन्नदाताओं के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा।


10
14649 views