logo

स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर कोरोना से बचने के लिए किया गया जागरूक


कोरोना महामारी के बचाव एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
यह रैली शा. उ. मा.विद्यालय सुरेशपुर (पत्थलगांव)के श्री राजेन्द्र कुजूर प्राचार्य के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने रैली के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों से मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग तथा उचित दूरी पर रहने का संदेश दिया।

प्रिंसिपल राजेन्द्र कुजूर सर ने अपने संदेश में कहा कि हम अपना बचाव खुद करेंगे तो इस महामारी से लड़ा जा सकता है। अपने हाथ अच्छी तरह धोएं। खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें, हाथ साफ़ नहीं हो तो आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

हमें सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करना चाहिए तथा अठारह वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

स्कुल के छात्रों के द्वारा गांव भ्रमण कर के (वैक्सीन लगवाना है कोरोना को हराना है) इस नारा के साथ  गांव के सभी  लोगो को जागरूक किया गया। इस रैली  की सराहना  पुरे गांव के लोगो ने की।

इस मौके पर  अर्जुन रत्नाकर ,त्रिलोचन गुप्ता, राजू मोहन  कुर्रे, अजय कुमार बड़ा,मुक्तिलता तिग्गा,अंजू बखला , मृगनयनी शर्मा,मंजूलता पंकज,नमना नीरज तिर्की,प्रेम लता टोप्पो .आदि अध्यापकों एवं समस्त स्टाप की विशेष सहयोग रहा।

2
18264 views
  
3 shares