logo

संसद खेल प्रतियोगिता में गुब्बारा फटने से चार बच्चे घायल

फ़तेहपुर । आप सुने होंगे कहीं रसोई गैस सिलेंडर फटने से तो कहीं वेल्डिंग गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से हादसे में किसी की जान चली गई तो कोई बुरी तरह झुलस गया, लेकिन आप यह सुनकर आश्चर्च चकित रह जाएंगे कि जिन गुब्बारों को हम अपने शुभ अवसरों जैसे शादी, बर्थ डे, सालगिरह व अन्य कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

उनके फटने से कोई हादसा हुआ हो। जी हां एक ऐसा ही हादसा उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में सामने आया है। यहां शानिवर को एक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में देश की केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में आसमान की ओर छोड़े गए गैस से भरे गुब्बारे फटने से बच्चे झुलस गए।

शहर में जिला स्तरीय संसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गैस के गुब्बारे फटने से चार बच्चे झुलस गए। हादसे से क्रीड़ा स्थल में अफरा तफरी मच गई। घटना में झुलसे बच्चों को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनका उपचारचल रहा है।बताते चलें कि शहर के जीटी रोड स्थित शांति नगर में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान प्रतियोगी बच्चों के साथ गैस के गुब्बारे आसमान की ओर छोड़े। तभी बच्चों के द्वारा छोड़े गए गैस से भरे गुब्बारे अचानक से ब्लास्ट हो गए। हादसे में आपपास रहे महेंद्र, अभिषेक, विवेक व नवनीत सहित चार छात्र बुरी तरह झुलस गए। यह देख कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोगों में दहशत के साथ अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में झुलसे बच्चों को सरकारी एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहाहै

5
14675 views