logo

श्रद्धा चौधरी ने अंडर 19 में जीता गोल्ड मेडल

नहटौर(बिजनौर)। भारत सरकार के इंडियन यूथ खेल संघ द्वारा 23 नम्बवर से 25 नम्बवर तक राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित राष्ट्रीय युवा खेल प्रतियोगिता में नहटौर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु श्रद्धा चौधरी पुत्री आदेश चौधरी एवं नीरज चौधरी निवासी ग्राम नियामतपुर तहसील धामपुर ने लड़कियों के जूनियर वर्ग (अन्डर 19) श्रेणी में कुश्ती का गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय तथा जनपद का नाम प्रदेश तथा देश में ऊँचा कर दिया है।

आज कु. श्रद्धा चौधरी जैसलमेर से सीधे महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद हॉल में पहुँची जहाँ आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि धामपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष लीना सिंघल तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष इं . आशीष सिंघल ने संयुक्त रूप से कु. श्रद्धा चौधरी तथा उनकी माता आदेश चौधरी का फूलमाला पहनाकर तथा फूलों का गुल्दस्ता भेंट कर स्वागत तथा सम्मान किया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय की तरफ से श्रद्धा चौधरी को रु 11000 की धनराशि तथा एक मोबाइल उपहार स्वरूप भेंट किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने कहा कि प्रतिभा किसी जाति अथवा धर्म की वदिंश नही होती तथा शहरों के साथ गाँवों में भी प्रतिभा छिपी पड़ी है जिनकों ढूढ़कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।

लीना सिंघल ने कहा कि आज के युग में हर क्षेत्र में रोजगार तथा आगे बढ़ने के अवसर है और जरूरत है अपना लक्ष्य निर्धारित करके पूरी निष्ठा, मेहनत तथा लगन से उसको प्राप्त करने की।

सम्मान समारोह में महाविद्यालय के अध्यक्ष आशीष सिंघल तथा प्रवक्ता डॉ. कैलाश एवं डॉ. दीपशीखा शर्मा ने भी अपने संबोधन में श्रद्धा चौधरी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं से प्रेरणा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में  श्रद्धा चौधरी ने अपनी सफलता के लिए ईश्वर अपने माता - पिता तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष  आशीष सिंघल तथा भाजपा नेता लीना सिंघल को धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने देश तथा जनपद का नाम ऊचाँ करने का पूरा प्रयास करेगी।

कार्यक्रम में ममता त्यागी, सुनिता त्यागी, पंकज शर्मा, विपिन सैनी, अवनीश चौहान, जावेद अहमद, नरेन्द्र कुमार, नरेश सिंह, अरविंद सिंह आदि प्रवक्ताओं सहित सैकडों छात्र - छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन चमन सैनी तथा अध्यक्षता डॉ. कैलाश ने किया।

9
14693 views
  
8 shares