logo

पालिका बोर्ड की बैठक में नामित सभासदों ने अनेक मुद्दों पर उठाये सवाल

नहटौर (बिजनौर)। नगर पालिका परिषद के सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई आयोजित बैठक में नामित सभासदों ने पालिका में भ्रष्टाचार की मांग को लेकर तख्तियां लेकर धरने की शक्ल में सभागार में बोर्ड की बैठक में जमीन पर बैठ गए साथी बैठक में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए।

पालिका के सभागार में पालिका अध्यक्ष फिरोजा खातून की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने किया आयोजित बैठक में नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया से संबंधित नियमावली राज्य वित आयोग से प्राप्त धनराशि से निर्माण कार्यों के लिए योजना तैयार करने तथा टाउन बोर्डिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर संतुष्टि तथा नगर में आवारा कुत्तों को पकड़वाने सहित प्रस्तावों को अधिशासी अधिकारी ने सदन के समक्ष रखा जिसमें सदन ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पास कर दिया।

साथ ही नामित सदस्य अरविंद जोशी वह सिद्धान्त जैन पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार अन्य मांगों को लेकर तख्तियां सहित सभागार में धरने की शक्ल में बोर्ड की बैठक में बैठ गए।

अंत में अधिशासी अधिकारी ने बैठक की घोषणा समाप्त के साथ ही बताया कि बैठक में सभी प्रस्ताव पास हो गए हैं।

दूसरी ओर नामित सभासद सिद्धान्त जैन अरविंद जोशी का कहना कि जितने भी हमने अभी तक जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए उनमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा।

24
14663 views
  
13 shares