logo

बच्चों में वैज्ञानिक साेच विकसित करने पर दिया जाेर

    बड़ोदिया में वर्चुअल विज्ञान मेले का उदघाटन, माॅडल, क्विज और सेमिनार में प्रस्तुतिकरण की स्पर्धा


बड़ोदिया। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर तथा समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान सरकार जयपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय वर्चुअल विज्ञान मेले का उदघाटन बुधवार को राउमावि बड़ोदिया में हुआ। 


मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र जोशी, अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा दिनेशचंद्र पंड्या और विशिष्ट अतिथि डीईओ माध्यमिक मावजी खाट, सीबीईओ गोपालकृष्ण जोशी, एसीबीईओ नीरज दौसी ने की कार्य योजना प्रस्तुत की। वर्चुअल विज्ञान मेले में प्रादर्श प्रदर्शन जूनियर व सीनियर वर्ग, क्विज़ जूनियर वर्ग, सेमिनार प्रस्तुतिकरण सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं हो रही है।

 विज्ञान मेले का वर्चुअल समापन गुरुवार को किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी। वर्चुअल विज्ञान मेले में मनोज शाह, विमल चौबीसा, अनन्त जोशी, वीरेंद्र दौसी, संजय गुप्ता एवं भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वैभव ठाकुर ने एवं और नीरज उपाध्याय ने जताया।


वर्चुअल विज्ञान मेले के उद्घाटन की घोषणा की। वर्चुअल उद्घाटन सत्र में उपस्थित अधिकारियों ने वैज्ञानिक सोच विकसित करने के संदर्भ में विचार व्यक्त किए। अतिथियों का संयोजक प्रधानाचार्य अनुभूति जैन ने शब्द सुमन से स्वागत कर तीन दिवसीय आयोजन

10
14675 views