logo

विकासनगर डाकपत्थर वीरकेसरी चंद्र राजकीय महाविद्यालय में लगा पुस्तक मेला

विकासनगर(देहरादून)।

विकासनगर डाकपत्थर वीरकेसरी चंद्र राजकीय महाविद्यालय में पुस्तक मेला लगा।

इस पुस्तक मेले का उद्घाटन माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया।

आपको बता दें पुस्तके अनमोल होती हैं, वे हमारी सच्ची साथी भी होती हैं, उनसे हमारे ज्ञान का विस्तार होता है, आज इसी उद्देश्य हेतु आज विकास नगर डाकपत्थर वीर शहीदकेसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में पुस्तक मेले का उद्घाटन माननीय विधायक विकासनगर  मुन्ना सिंह चौहान जी ने किया, इसअवसर पर कॉलेज प्राचार्य राधेश्याम गंगवार, मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, डॉ राखी डिमरी, महाविद्यालय विद्यालय रुसा के नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, प्रजापत एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही। किस पुस्तक मेले में लगभग 10 प्रकाशकों के सहयोग से 25000 पुस्तकों का प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि पुस्तकें हमारी जीवन साथी होती हैं, भले ही आज के युग में सब कार्य इंटरनेट मीडिया माध्यम से हो रहा हो ,लेकिन पुस्तकों का स्थान कोई नहीं ले सकता।

58
16900 views
  
1 shares