logo

ज्ञान विज्ञान समिति नकी वालंटियर्स के साथ बैठक हुई , टीकाकरण पर चर्चा

पलामू। मेदिनीनगर ज्ञान विज्ञान समिति ने आरोग्य झारखंड शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर मोहम्मदगंज के सभी पंचायतों के वालंटियर के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक में पंचायत से आए हुए वॉलिंटियरों के साथ टीकाकरण की प्रगति पर चर्चा की।

सर्वे कार्य समाप्त होने के बाद वॉलिंटियरों को पुनः घर-घर जाकर वैसे लोगों को चिन्हित करने की बात बताई गई जो अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लिए हैं।

बैठक में उपस्थित ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि मोहम्मद गंज में टीकाकरण शत-प्रतिशत हो, इसके लिए तमाम लोगों के साथ समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। टीकाकरण के प्रति जो भ्रांतियां हैं, उन्हें भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने वॉलिंटियर्स से कहा कि सेकंड डोज का समय हो जश्ने जे बाद भी टीका नहीं ले रहे हैं, वैसे लोगों को भी जागृत करें।

बैठक में पर पंचायत समन्वयक कंचन विश्वकर्मा, श्याम बिहारी सिंह, सोनी कुमारी, सुषमा देवी, सतवंती देवी, ईरा देवी, सुमन देवी, पुतुल कुमारी, क्षमता देवी, बबीता देवी, विश्वनाथ चौधरी व संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

1
14656 views