logo

पाकिस्तान में स्थित मंदिरों की बात करके सिद्धू ने हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान किया : वरुण मेहता

करतारपुर कॉरिडोर पुन: खुलने के बाद पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाक गुरुधाम में यात्रा के उपरांत पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष पाकिस्तान में स्थित पावन हिंदू तीर्थ स्थानों को भी भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोलने तथा उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की मांग करके हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान किया है। उपरोक्त बातें श्री हिंदू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक श्री वरुण मेहता व जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो ने कही।

वरुण मेहता ने कहा कि केंद्र में हिंदूओं की सरकार होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले में फिसड्डी साबित हुई। उन्होंने पाकिस्तान सरकार में पाक उच्चायुक्त के सामने कभी इस बात को प्रमुखता से नहीं रखा। लेकिन जिस नवजोत सिद्धू के खिलाफ हमेशा दुष्प्रचार करते हैं उसी सिद्धू ने पाकिस्तान की धरती पर खड़े होकर पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने करोड़ों भारतीय सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर सच्चे देशभक्त होने का प्रमाण दिया है।

उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू ने जहां समूची मानवता के लिए श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन तीर्थ की यात्रा को खुलवाया वही अब पाक स्थित हिंदू मंदिरों की यात्रा को घुमाने का श्रेय भी उन्हीं को जाएगा। इस मांग को उठाने के लिए श्री हिंदू तखत आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू को धर्म रक्षक अवार्ड से सम्मानित करेगा

1
14653 views