logo

मोहन सराय-अदलपुरा रोड नाले में तब्दील,आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवर के पानी में खड़ा होकर किया विरोध

रोहनिया। नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही से हाईवे के किनारे बनाए गए नाले को मोहनसराय चौराहे पर स्थित अदलपुरा जाने वाली सड़क पर लाकर खुला छोड़ देने के कारण ओवरफ्लो होकर का बदबूदार सीवर का पानी से मोहन सराय से अदलपुरा जाने वाली सड़क नाले में तब्दील हो गयी।

इसके विरोध में पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल,दलित फाउंडेशन से राज कुमार गुप्ता,मनरेगा मजदूर यूनियन से सुरेश राठौर तथा जिला पंचायत सदस्य ललित यादव व दर्शन यादव ने आक्रोशित ग्रामीणों के साथ सड़क पर बदबूदार नाले के पानी में खड़ा होकर सरकार तथा हाईवे के विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान समाजसेवी राजकुमार गुप्ता योगीराज पटेल सुरेश राठौर तथा जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ने बताया कि इस रोड से अदलपुरा शीतला धाम दर्शन करने के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों इस गटर के बदबूदार पानी से गुजर कर जाना पड़ता है तथा राहगीरों आवागमन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा आसपास के दुकानदारों को भी प्रभावित हुए हैं।तथा उक्त सीवर के गंदे बदबूदार पानी से ग्रामीणों को डेंगू तथा संक्रमित बीमारियों के फैलने का भी आशंका व्यक्त किया।स्थानीय लोगों को अपनी लड़कियो की शादी के लिए मजबूर होकर लान का सहारा लेना पड़ रहा है।उपर्युक्त मार्ग पर सीवरेज बहने से समस्या से त्राहि-त्राहि मची है।

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगायी किंतु आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ।स्थिति यह पैदा हो चुकी है लोगों का इस इलाके में रहना एक तरह से मुसीबत बन चुका है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अगर 72 घंटे के अंदर सीवरेज समस्या का निवारण नहीं निकाला जाता हैं तो व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी।

इस मौके पर राजकुमार गुप्ता,योगीराज सिंह पटेल, ललित यादव जिला पंचायत सदस्य, सुरेश राठौर,मनोज राठौर,बिनोद गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता कल्लू,आशीष गुप्ता, रामबली,अजय गुप्ता, लालजी,अनिल यादव,  पिंटू,रवि,कमला यादव, धीरज यादव, सुभाष गुप्ता, दिलीप पटेल, जय प्रकाश सिंह, नरेश पटेल, राजेश,विजय सिंह आदि मौजूद थे।

5
14659 views
  
6 shares