logo

वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

-संस्था द्वारा सैनिक, पत्रकार, समाजसेवियों एवं लोक कलाकारों का किया सम्मान

धमतरी। समाजसेवी संस्था वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ के स्थापना वर्ष पर शहीद ग्राम एवं संस्था के गोद ग्राम परेवाडीह में लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन  20.11.2021 दिन शनिवार को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गोवर्धन भट्ट प्रोफेसर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, विहिप मातृशक्ति जिला संयोजिका टिकेश्वरी साहू, सरपंच टिलेश्वरी देवेन्द्र साहू, उपसरपंच सुखराम साहू, पीलूराम निर्मलकर, दीनदयाल साहू, केवरा निर्मलकर , गुहलेद राम साहू व ग्रामीण वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में दीपप्रज्वलन कर भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया। 

प्रारंभिक कार्यक्रम का संचालन आईटी एकेडमी कुरुद के संचालक व संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता योगेश साहू के द्वारा किया गया। लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह  में अध्यक्षता श्रीमती रंजना डिपेंन्द्र साहू विधायक धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अवनेंद्र साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष धमतरी, चंद्रकला रूपेश बंजारे जनपद सदस्य धमतरी, टीलेश्वरी देवेन्द्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत परेवाडीह, उमेश कुमार साहू सांसद प्रतिनिधि धमतरी, सुरेन्द्र सिन्हा संचालक विद्यार्थी कोचिंग सेंटर धमतरी, डॉ. नाजमा बेगम प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना मां बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरुर की उपस्थिति में संपन्न हुई। 

कार्यक्रम का प्रारूप एवं स्वागत भाषण वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छ. ग.  के संरक्षक देवनारायण साहू ने संस्था द्वारा किये गये वर्षभर के वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान किया साथ ही संस्था के मुख्य उद्देश्यों व आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे विधायक रंजना डिपेंन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन के सभी सदस्यों को वृहद आयोजन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए संस्था द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई व सम्मान समारोह में उपस्थित सैनिक, पत्रकार वर्ग, शिक्षक, समाज सेवियों, लोक कलाकारों व स्व सहायता समूह, महिला कमांडो, ग्रीन आर्मी, ग्राम विकास समिति, ग्राम पंचायत परेवाडीह को शुभकामनाएं प्रेषित किया। 

कार्यक्रम में शहीद की माता, सैनिक, पत्रकार, समाजसेवियों एवं कलाकारों का हुआ सम्मान :
सम्मान समारोह के शुरुवात में शहीद टिकेश्वर ध्रुव के माता भगवंतीन बाई ध्रुव को उनके सुपुत्र के बलिदान के लिए वंदन कर उन्हें आदरपूर्वक मंच में उपस्थित अतिथियों व संस्था के द्वारा शॉल श्रीफल देकर शहीद टिकेश्वर ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सम्मान समारोह में सर्वप्रथम सैनिक योगेश्वर साहू, पत्रकार श्रवण साहू, दीपक साहू, समाजसेवी डॉ नाजमा बेगम प्राचार्य मां बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरुर, मनोहर लाल सिन्हा, खेमप्रकाश सिन्हा, किरण यादव, मूलचंद सेन, शिक्षक सुरेन्द्र सिन्हा संचालक विद्यार्थी कोचिंग सेंटर धमतरी, युवा कवि व साहित्यकार आकाश किरण साहू डोंगाडूला, लोक कलाकार नारायण विश्वकर्मा संगीतकार परेवाडीह, चैलु राम सेन लोक नाचा, कुलेश्वर विश्वकर्मा तबला वादक, सुखराम साहू लोकनाचा गम्मत, राष्ट्रीय कलाकार ओमन लाल सिन्हा तेलीनसत्ती, लोक गायिका सरोजनी साहू, जागृति साहू, लोकगायक परमेश्वर साहू खपरी, नालवादक युगल साहू, लोककलाकार टाकेश, महिला कमांडो अध्यक्ष केश्वरी साहू, ग्रीन आर्मी जसबाई साहू, ग्राम विकास समिति, ग्राम पंचायत परेवाडीह, युवा समिति पिंटू साहू, रामनारायन साहू प्राचार्य सनराइज स्कूल कुरूद, सूरज प्रजापति सिवनी, स्नेहा सोनवानी डाही को संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।

 वार्षिक गतिविधियों के जानकारी के लिए लगाया प्रदर्शनी स्टॉल:
वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छ. ग. के द्वारा वार्षिक गतिविधियों के जानकारी के लिए प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाया गया था जो सामान्य जन के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी रहा इस प्रदर्शनी में रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, मानस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह, मितानिन दिवस सम्मान समारोह, विश्व जल संरक्षण दिवस,कोरोना जागरूकता अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व योग दिवस, एक दिवसीय कार्यशाला, कृषक जागरूकता शिविर, शिक्षक दिवस सम्मान समारोह, कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह की प्रदर्शनी सबको जागरूकता के लिए लगायी गयी थी। ग्रामीण बच्चों एवं ग्राम के वरिष्ठजनों ने  व मुख्य रूप से प्रणव कुमार साहू कक्षा 8वी के छात्र पालक शिक्षक मंजू साहू को कम आयु में वेस्ट मटेरियल द्वारा अनेक मॉडल जिसमें ट्रैक्टर, थ्रैसर, हार्वेस्टर, ट्रक, पिकप, आकाश झूला व अन्य निर्माण के लिए उनके काम को खूब सराहा गया व संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों में से परमेश्वर साहू खपरी, सरोजनी साहू राजनांदगांव, जागृति साहू धमतरी, ओमन लाल सिन्हा, युगल साहू, डाकेश व मां बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन आकाश साहू 'मनबईहा', ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव अनरुध्द पटेल, संयुक्त सचिव विघ्नेश्वर सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रितेश साहू, कार्यक्रम प्रभारी शितलेश साहू, मीडिया प्रभारी कौशल गजेंद्र, सक्रिय कार्यकर्ता भागीरथी साहू, भूपेंद्र साहू, राजेन्द्र साहू, जयंत साहू, कैलाश सिन्हा, हेमन्त चक्रधारी, पेमेंन्द्र निर्मलकर, गंगाधर साहू, प्रशांत साहू, गिरधारी साहू, पिंटू साहू, संतोषी साहू, तिलांजलि साहू, भोजेश्वरी साहू, हितेश्वरी साहू, योगेश साहू, खुमेश्वर साहू व ग्रामीण जनों में देवेंद्र साहू, शितलेश साहू, ममता ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का मंच संचालन व आभार प्रदर्शन एवं समापन घोषणा संस्था के अध्यक्ष युवा कवि एवं साहित्यकार  यशपाल साहू 'राणा' ने किया।

266
14685 views
  
187 shares