logo

क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने किया ,बाबा रामदेव जी मंदिर के सिंहद्वार का उद्घाटन

 बूंदी । जिलास्तरीय मन्दिर निर्माण समिति द्वारा निर्मित केशोरायपाटन में स्थित बाबा रामदेव जी मन्दिर के मुख्य प्रवेश सिंह द्वार का उदघाटन शनिवार को भव्य समारोह में  क्षेत्रीय  विधायक श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल ने किया ।

विधायक ने अपने उदबोधन में कहा कि बाबा रामदेव जी मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार  का  निर्माण कार्य   विगत कई समय से चल रहा था जिसका कार्य पूरा होते ही आज मुख्य द्वार को श्रृद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है।

लगभग 30 लाख रूपये की लागत से बने इस विशाल मन्दिर के सिंह द्वार को बनाने में जिले के कई दानदाताओं,  एंव कई गणमान्य समाज बंधुओ  ने अपना सहयोग प्रदान किया है।

मुख्य अतिथि मेघवाल ने   समाज में फेली अनेक कुरूतियों को समाप्त करने एंव अपने बच्चो को उच्च शिक्षा की ओर अग्रेसित करने की बात कही।कार्यक्रम  में जिला स्तरीय मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री बंशीलाल धमाणिया, राष्ट्रीय स्वाभिमान सेवा संस्थान एंव समाजसेवी श्री नरेन्द्रपाल मेघवाल, श्री राजेश रायपुरिया प्रधान प्रंचायत समिति तालेडा, धन्नालाल मेघवाल स. अध्यक्ष मेघवाल विकास समिति कोटा, हेमराज मेघवाल अध्यक्ष नगरपालिका कापरेन,देवकिशन जी।। संचालन हजारीलाल मेघवाल कोषाध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति आदि पदाधिकारी और समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

उदघाटन समारोह में मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री बंशीलाल धमाणिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी   अतिथियों  का आभार व्यक्त   किया! 

3
14652 views
  
7 shares