logo

गोरखपुर मे खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी मे लगी भीड


   गोरखपुर।  कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान गोरखपुर मे दिनाँक 16.11.2021 से 30.11.2021 तक 15 दिन चलने वाली खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से नाट्य दल गोरखपुर द्वारा मोण0 गुलाम हसन निर्देशित "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" नाटक का मंचन किया गया।

उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 में नव्य इण्डिया द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पांचवे दिन सबरंग कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं संगीत निर्देशक डॉ शरद मणि त्रिपाठी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान प्रसाद पोद्दार की भक्ति रचना - "राम राम गाओ सन्तो" से की। डॉ शरद मणि त्रिपाठी ने अपनी दूसरी प्रस्तुति के क्रम में राग काफ़ी में रचित - "सन्तन के संग लाग रे" सुनाकर भारतीय संगीत के उच्च मापदंडो को स्थापित किया।

श्रोताओं के मूड को देखते हुए उन्होंने दादरा - "कैसे कटें दिन रतियां" सुनाकर अमित छाप छोड़ी। डॉ शरद मणि त्रिपाठी की गायी ठुमरी - "याद पिया की आये" को खूब पसंद किया गया।

डॉ शरद मणि त्रिपाठी के शिष्य अभिनव पाण्डेय ने भजन बाजे रे मुरलिया बाजे, गीत - "आओगे जब तुम सजना और ठुमरी बातों बातों में" सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। श्रोताओं के अनुरोध पर एक बार फिर मंच पर आये डॉ शरद मणि त्रिपाठी ने राग भैरवी में निबद्ध रचना - "कैसी रंगी श्याम ने चुनरिया" - "सरसरंग प्रस्तुत की। डॉक्टर त्रिपाठी ने अपने कार्यक्रम का समापन मीराबाई की रचना "पायो जी मैंने राम रतन धन पायो" से की। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय ने किया जबकि विभिन्न वाद्यंत्रों पर संगत कन्हैया श्रीवास्तव और निखिल रंजन ने किया। कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह में सुप्रसिद्द ग़ज़ल गायक एवं संगीत निर्देशक डॉ शरद मणि त्रिपाठी का सम्मान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड गोरखपुर के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन पी मौर्य एवं नव्य इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर गौरव पांडेय ने किया। सबरंग का संयोजन नव्य इंडिया द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में खादी बोर्ड के तरफ से श्री राम निवास गुप्ता, श्री शिवेन्द्र सिंह, श्री आरिफ, श्री वीरेन्द्र प्रसाद श्री दिवाकर सहित काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में खादी के प्रति जागरुकता व रुचि उत्पन्न करने हेतु कल दिनाँक 21-11-2021 दिन रविवार शाम 6 बजे "खादी फैशन शो" का आयोजन किया जायेगा, ताकि जनता के बीच खादी के प्रति रुझान अधिक से अधिक पैदा हो सके।
      प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, व काश्मीर, गुजरात  के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर. ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, बिहार (भागलपुर) की सिल्क चादरें, राजस्थान (बीकानेर) का पापड़ बड़ी भुजियाँ, नमकीन, प्रतापगढ़ का ओ0डी0ओ0पी0 आँवला उत्पाद, कन्नौज के ओ0डी0ओ0पी0 सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन लखनऊ की बुटिक, शुद्ध शहद, चर्म वस्तुएं, एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी में रू0 8.20 लाख की बिक्री हो चुकी है। 
 
    अंत में  एनपी मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर मण्डल द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोरखपुर की जनता से प्रदर्शनी में आने व खरीदारी करने हेतु विशेष अपील किया गया।

6
14681 views