logo

मऊ : रोटरी क्लब मऊ के सहयोग से किया गया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

मऊ। आज  यातायात माह नवम्बर-2021 को निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन गाजीपुर तिराहा पुलिस बूथ पर रोटरी क्लब मऊ के सहयोग से किया गया।

इसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री धनन्जय मिश्र द्वारा किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सचीन्द्र सिंह, आदि लोग शामिल हुए। इस अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के, डा0 मुहम्मद फहीम, डा0 सुजीत सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ निशुल्क 132 वाहन चालको का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एंव आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा दवा वितरित की गयी।

साथ–साथ ब्लड़ प्रेशर व शुगर की निशुल्क जांच की गयी। जिसको प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, HCP रमेश कुमार, का0 प्रवीण कुमार, का0 संजय यादव, का0 उमाकन्त मौर्या, होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह, विजय सेन, अभिमन्यु सिंह टीम के साथ, सकुशल सम्पन्न कराया गया,चालको/परिचालको को यातायात नियमो व संकेतो  के बारे मे भी जानकारी प्रदान  की गयी ।
               इसी क्रम मे गाजीपुर तिराहा, आजमगढ तिराहा, बाल निकेतन  आदि स्थानो पर यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको/स्वामियो के विरूद्ध प्रभारी यातायात संतोष कुमार यादव, HCP रमेश कुमार, का0 प्रवीण कुमार,का0 उमाकान्त मौर्या , का0 संजय यादव, होम गार्ड करन सिंह,पंकज कुमार सिंह, विजय सेन, अभिमन्यु सिंह, अमीर चन्द, टीम के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। जिसमे हेलमेट, सीट वेल्ट, दो पहिया पर तीन सवारी, ध्वनि प्रदूषण Mv.Act की धाराओ मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमो के उल्लघन पर कुल 60 वाहनो से 76000 रू0 का पेण्डिग ई–चालान किया गया।

3
14671 views
  
10 shares