logo

प्रशासन गांवों के संग अभियान : जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे है शिविर तो कईयों को लगी निराशा

मोदरान (जालोर)  । राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे है. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक पेंशन सहित विभिन्न सरकारी काम के लिए प्रशासन खुद गांव में पहुंचा है ।

जिन कामों के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था वहीं काम अब गांव-गांव में शिविरों के माध्यम से सहज और सुलभ हो रहे है। इस को लेकर आज भीनमाल पंचायत समिति के मोदरान ग्राम पंचायत के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिचर में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर सुबह सुबह हल्की बूंदाबांदी के चलते साढे ग्यारह बजे तक कई अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। वहीं शिविर में स्कूली बच्चों के लिए खास मूल निवास व जाती प्रमाण पत्र के लिए फार्म स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों द्वारा भरे गये लेकिन सैकड़ों बच्चों के प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने की वजह से नहीं बन पाने से निराशा हाथ लगी । इस सम्बन्ध में  शिविर प्रभारी व अन्य कर्मचारियों से पूछने पर बताया कि यह सब प्रमाण पत्र ई मित्र पर ऑनलाइन बनते है  यहा शिविर में कोई भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस वजह अब इन बच्चों को ई मित्र संचालकों के पास फिर से चक्कर काटने व मुंह मांगे दाम देने पड़ेंगे ।


एक ग्रामीण महिला ने बताया की हमारे घर के निवास का पट्टा ग्राम पंचायत मोदरान नही बना रही है व पंचायत द्वारा बिजली व पानी के लिए भी एनओसी भी नहीं देने से हमे मुलभुत सुविधा पानी व विद्युत कनेक्शन जैसी आवश्यक सुविधाओं से भी कई वर्षों से वंचित रखा जा रहा है।

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा बटवाड़ा के 34, नामांतरकरण 159, नाम शुद्धीकरण के 218, रास्ता प्रकरण 30, सीमाज्ञान के 52, वही पंचायत राज विभाग द्वारा आवासीय पट्टे वितरण 101, प्रधानमंत्री आवास के 5 लाभान्वित परिवारों के आवेदन स्वीकार किये गये वहीं अन्य विभागों द्वारा कई कार्यों को हाथो हाथ कार्यों का निस्तारण किया गया। 
शिविर के आयोजन के दौरान संजय कुमार वासु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालोर, मुख्य अतिथि , शिविर प्रभारी विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, रमेश कुमार शर्मा सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार मेहराराम , ग्राम पंचायत मोदरान की सरपंच छैलकवर , उप सरपंच मांगू सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि सेलसिंह राठौड़, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पीरसिंह राजपुरोहित, पुर्व सरपंच भवरसिंह सोढा राजपुरोहित, प्रधानाचार्य किशनाराम विश्नोई, कुलदीप सिंह, अमराराम सहीत कई ग्रामीणजन व महिला आदी उपस्थित रहे।

12
14657 views
  
31 shares