logo

लूट की घटना, राशि, जेवरात, बाइक एवं हथियार के साथ दस अपराधी गिरफ्तार

बीते दिनों किशनगंज और बहादुरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए लूट की दो घटनाओं के सफल उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के उपरांत गुरुवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा बहादुरगंज थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी एवं गठित एसआईटी टीम के सभी सदस्यों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

कांफ्रेंस के दौरान जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने प्रेस को बताया कि दिनांक 09/11/ 2021 की संध्या करीब सबा पांच बजे किशनगंज थानाक्षेत्र के प्रेम पुल के पास गैस एजेंसी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपया की छिनतई एवं उसी दिन संध्या साढ़े छः बजे बहादुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत बाभनटोली डायवर्सन पर बिशनपुर के सोना- चांदी व्यापारी के साथ हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा करीब ढाई से तीन किलोग्राम चांदी का जेवर की लूट की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था।

एक ही दिन में लूट की दो बड़ी घटनाओं को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, किशनगंज ने चुनौती के रूप में लेते हुए दोनों घटनाओं के सफल उद्भेदन, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एवं लूटे गए सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया।

उक्त टीम में थाना अध्यक्ष किशनगंज, बहादुरगंज,पौआखाली,कोचाधामन एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। एसआईटी द्वारा पंचायत चुनाव के बावजूद आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से उक्त दोनों घटनाओं में शामिल अपराधकर्मियों तथा लाइनर की पहचान करते हुए सर्वप्रथम पंचायत चुनाव 2021 के पराजित मुखिया प्रत्याशी मो मसूद आलम को टेढ़ागाछ से गिरफ्तार किया गया।

उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों तथा लूट की पूरी योजना को विस्तृत रूप से बताया। मसूद की निशानदेही पर साबिर, मुस्लिम, राजू कुमार साह, प्रदीप चौधरी, नौशाद उर्फ शीतल एवं रतन कुमार शर्मा को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर लूट की गई राशि,जेवर,हथियार,मोबाइल एवं बाइक जप्त किया गया।

बहादुरगंज की घटना में दो गिरोह के लाइनर के द्वारा पिछले 15 दिनों से व्यापारी की रेकी की जा रही थी,तदोपरांत दोनों गिरोहों में शामिल अपराधकर्मियों द्वारा डायवर्सन के पास के दोनों मार्गों को अवरुद्ध करते हुए घटना को अंजाम देकर पुनः टेढ़ागाछ होते हुए अररिया की ओर फरार हो गए।बहादुरगंज थाना कांड संख्या 298/21 वादी सुशील कुमार अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि घबराहट में लूट की गई चांदी के जेवरात 200 भर प्राथमिकी में अंकित किए गए थे,जबकि वास्तव में करीब 5 किलोग्राम चांदी की जेवरात लूटी गई थी।छापेमारी के क्रम में विकास कुमार साह को टेढ़ागाछ से पकड़ा गया।पूछताछ के क्रम में किशनगंज स्थित गैस एजेंसी के कर्मी से लूट की गई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उसने अपने अन्य दो सहयोगियों के बारे में बताया। उसने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने हेतु पिछले 10 दिनों से हलीम चौक मैं व्यापारी की रेकी की गई थी।इसकी निशानदेही पर मो अफाक को गिरफ्तार किया गया।इन दोनों के पास से लूट की राशि में से 26300रू बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त दोनों घटना के संबंध में किशनगंज कांड संख्या 557/ 21 एवं बहादुरगंज कांड संख्या 298/21 दर्ज किया गया है।चांदी की लूट की घटना में सौ फ़ीसदी चांदी के जेवरात को बरामद किया गया है। चांदी का जेवर 5.257 किलोग्राम के साथ ही अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस,कुल 34328रूपये,तीन मोटरसाइकिल, नौ मोबाईल बरामद हुए। कुमार आशीष ने कहा कि एसआईटी टीम में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कृत करते हुए पुलिस मुख्यालय पटना को भी उन्हें पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की जाएगी।अनवर जावेद अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में अमर प्रसाद पुनि बहादुरगंज अंचल,सतीश कुमार हिमांशु पुनि, थानाध्यक्ष किशनगंज, संजय कुमार थानाध्यक्ष बहादुरगंज, तरुण कुमार तरुणेश थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ, इकबाल अहमद खां थानाध्यक्ष पौआखाली ,सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन, संजय कुमार यादव सअनि पौआखाली थाना,प्रमोद कुमार,सुमित कुमार दोनों तकनीकी शाखा किशनगंज, एसआईटी टीम में शामिल थे। फोटो कैप्शन बहादुरगंज थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा एसआईटी के सदस्य।

16
14679 views
  
23 shares