logo

36 दिन होने के बाद भी ग्राम वासियों को जलभराव से नहीं मिला निजात

आगरा । ताज नगरी थाना मलपुरा के ग्राम धनौली में विगत 36 दिनों से ग्रामवासी धरने पर बैठे हुए हैं ग्राम वासियों का विशेष मांग सरोली मोड़ से बच्चा जेल तक दोनों तरफ नालें का है पक्के नाले नहीं होने के कारण जलभराव की गंभीर समस्या हमेशा बनी रहती है।
जलभराव होने के कारण आए दिन ग्रामवासी, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग , महिला,पानी में गिरने से गंभीर चोट का शिकार हो जाते है जलभराव होने के कारण यहां के ग्रामवासी काफी परेशान हो गए हैं।

शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार के पुख्ता आदेश नहीं मिला है जबकि उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जलभराव की समस्या से अवगत कराया गया है।

ग्राम वासियों का कहना है की शासन प्रशासन को 20 नवंबर तक का समय दिया गया है। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो ग्रामवासी निरंतर रात और दिन धरने पर बैठे रहेंगे।

धरने में मौजूद समाजसेवी चौधरी प्रेम सिंह ,अंजेश गिरी, सत्येंद्र सिंह ,भोला, घनश्याम ,गिरीश, कोमल सिंह ,संजय सिंह ,सावित्री चाहर ,पुष्पा देवी ,गायत्री देवी, कीर्ति देवी, आदि लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।

28
14722 views
1 comment  
32 shares
  • Mahesh Sharma

    प्रिय पुरुषोत्तम जी आपकी खबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ट्वीटर पर शेयर कर दी गई है। आशा है जल्दी ही सुखद परिणाम निकलकर सामने आयेंगे।